लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा यूपीएसईई के परीक्षा परिणाम आने के बाद विश्वविद्यालय ने 19 अक्टूबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की थी और दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं पांचवे और अंतिम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द खत्म करके पहले सेमेस्टर की कक्षाएं नवंबर आखिरी में शुरू का विश्वविद्यालय प्रशासन दावा कर रहा है. हलांकि इसके आसार कम ही दिख रहे हैं.
एकेटीयू से प्रदेश भर में 753 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थान संबद्ध हैं. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार इन संस्थानों में दाखिले के लिए यूपीएसईई की ओर से देर से लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ. यूपीएसईई की ओर से 15 अक्टूबर को लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे. एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि 26 अक्टूबर को काउंसलिंग के पहले चरण की सूची जारी होने के साथ ही कॉलेज अलॉटमेंट होगा. इसी के साथ दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
एकेटीयू में दाखिले के लिए ही चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत पहले राउंड में ही 50,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. खुद विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी भी इसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं, क्योंकि पहले कभी भी पहले राउंड की काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की संख्या 20,000 से अधिक नहीं जा सकी.
एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि जब तक शासन की ओर से ऑफलाइन ऑन कैंपस कक्षाएं संचालन के निर्देश जारी नहीं होते हैं. तब तक सभी पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित होंगी. पढ़ाई में यदि किसी छात्र को कोई समस्या आ रही है तो वह अभिभावक से अनुमति लेकर अपने संस्थान या संबंधित शिक्षक से भौतिक रूप से संपर्क कर सकता है.