लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने छूटे हुए छात्र छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने का एक और मौका दिया गया है. हालांकि, अब फॉर्म भरने के लिए जुर्माना भरना पड़ेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम फार्म भरने की अंतिम तिथि को शुक्रवार को पुनः विस्तारित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर के रेगुलर एवं कैरी ओवर के परीक्षा फार्म को विलम्ब शुल्क के साथ विस्तारित किया गया है. विद्यार्थी 3 हजार रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 11 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट aktu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.
एकेटीयू ने संस्थानों से डिटेन विद्यार्थियों की सूची मांगी है. संस्थानों को विभिन्न कारणों से डिटेन विद्यार्थियों की सूची 11 जुलाई तक विवि को उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किये गए हैं. प्रो. अनुराग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि यदि 11 जुलाई तक संस्थानों द्वारा डिटेन विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध नहीं करवाई जाती है, तो मान लिया जाएगा कि संस्थान में कोई भी विद्यार्थी डिटेन नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- AKTU Online Exam 2021: 90 मिनट में देने होंगे 50 सवालों के जवाब, इस बात का रखें विशेष ध्यान
यूआईआईसी सेल के माध्यम से आयोजित पूल प्लेसमेंट ड्राइव में 22 विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट मिला है. यह प्लेसमेंट सोपरा स्टेरिया बैंकिंग एवं मोबिलाइट टेक्नोलॉजीज कंपनियों में मिला है. हाल ही में विवि द्वारा सोपरा स्टेरिया बैंकिंग एवं मोबिलाइट टेक्नोलॉजीज की पूल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई थी. सोपरा स्टेरिया बैंकिंग द्वारा विद्यार्थियों को 6 लाख रुपये का शुरूआती पैकेज आफर किया गया है. जबकि मोबिलाइट टेक्नोलॉजीज द्वारा चयनित विद्यार्थियों को 2.10 का शुरुआती पैकेज आफर किया गया है.