ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाने तैयारी - उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक

अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला, कहा भाजपा की दूसरी पारी में भी प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाने की प्रक्रिया चालू है. यूपी में सिर्फ जंगलराज है.

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 7:14 PM IST

लखनऊ: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की दूसरी पारी में भी उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाने की प्रक्रिया चालू है. भाजपा का संगठन आरएसएस है और वहीं अपना नियंत्रण रखता है. इसका एजेण्डा ही है समाज में तनाव पैदा हो और जनता सुखचैन की जिंदगी बसर न कर सके. भाजपा आरएसएस के एजेण्डे को ही पूरा करने का काम करती है. वह उत्तर प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था को इसीलिए बढ़ावा देती है ताकि लोग असुरक्षा में तनावपूर्ण जिंदगी जीने को बाध्य हों जाए.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद, बुलन्दशहर, आगरा में दिन दहाड़े लूट की घटनाएं हो रही हैं. झूठे विज्ञापनों और भाषणों से भाजपा अपनी नाकामियां ढ़कने का काम कर रही है लेकिन, सच को कब तक छुपाएंगे? जनता जानती है कि सत्ता संरक्षित अपराधी ही जब प्रदेश में खुलेआम वारदातें कर रहे हो, तो उन पर लगाम कौन लगाएगा?


उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में बेकारी, बदहाली और बेरोजगारी तो है ही, अब तो जो कुछ पैसा लोगों के बैंक में बचा भी है. वो या तो बैंक के बाहर या अंदर लूट लिया जा रहा है. लॉकर तक से चोरी हो रहे हैं. अब जनता बैंक लॉकर में रखे जरूरी कागजात और जेवर की सुरक्षा को लेकर भी बेहद चिंतित है. आगे कहा कि गाजियाबाद में पुलिस की नाक के नीचे से पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात सांठगांठ की घंटी बजा रही है. बैंक से महज 200 मीटर की दूरी पर कोतवाली स्थित है. फिर भी 20 मिनट देरी से पुलिस पहुंची. बैंक में 15 मिनट रहे लुटेरे और 2 पुलिस चौकियों के बीच से आराम से लुटेरे कई लाख रुपए लूट कर फरारा हो गए. वहीं, अछनेरी मंडी में भी ग्यारह महीनों में दो बैंकों में लूट की घटनाएं हुई. 72 घंटे में लूट और 24 घंटे में चोरी. जाहिर है योगीराज में अपराधी पूरी गर्मी दिखा रहे हैं. तीन माह में बैंकों में 30 लूट की घटनाएं हुई. गाजियाबाद पूरी तरह अपराधियों के हवाले हो गया है.

यह भी पढ़ें:मुलायम सिंह यादव के समधी ने शिवपाल को दी सलाह, सपा के बारे में कही यह बड़ी बात


सपा अध्यक्ष ने कहा कि बुलन्दशहर के उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक(Ujjivan Small Finance Bank) में बीस लाख की डकैती हुई. आगरा में व्यापारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट हुई. एक रात में श्रीनगर महोबा के गरीबों के दस घरों का माल लेकर चोर फरार हो गए. राजधानी लखनऊ में भी हत्या, लूट की वारदातें थम नहीं रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में न कानून का डर, न पुलिस का खौफ, उत्तर प्रदेश में है सिर्फ जंगलराज. जिस सरकार में बैंक तक सुरक्षित नहीं है. वहां आम आदमी की सुरक्षा का प्रश्न ही बेमानी है. भाजपा जिस तरह प्रशासन को पंगु बना रही है. उससे सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? प्रदेश में बढ़ रही अराजकता के लिए भाजपा अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है. जनता के समक्ष उसको जवाबदेही देनी होगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की दूसरी पारी में भी उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाने की प्रक्रिया चालू है. भाजपा का संगठन आरएसएस है और वहीं अपना नियंत्रण रखता है. इसका एजेण्डा ही है समाज में तनाव पैदा हो और जनता सुखचैन की जिंदगी बसर न कर सके. भाजपा आरएसएस के एजेण्डे को ही पूरा करने का काम करती है. वह उत्तर प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था को इसीलिए बढ़ावा देती है ताकि लोग असुरक्षा में तनावपूर्ण जिंदगी जीने को बाध्य हों जाए.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद, बुलन्दशहर, आगरा में दिन दहाड़े लूट की घटनाएं हो रही हैं. झूठे विज्ञापनों और भाषणों से भाजपा अपनी नाकामियां ढ़कने का काम कर रही है लेकिन, सच को कब तक छुपाएंगे? जनता जानती है कि सत्ता संरक्षित अपराधी ही जब प्रदेश में खुलेआम वारदातें कर रहे हो, तो उन पर लगाम कौन लगाएगा?


उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में बेकारी, बदहाली और बेरोजगारी तो है ही, अब तो जो कुछ पैसा लोगों के बैंक में बचा भी है. वो या तो बैंक के बाहर या अंदर लूट लिया जा रहा है. लॉकर तक से चोरी हो रहे हैं. अब जनता बैंक लॉकर में रखे जरूरी कागजात और जेवर की सुरक्षा को लेकर भी बेहद चिंतित है. आगे कहा कि गाजियाबाद में पुलिस की नाक के नीचे से पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात सांठगांठ की घंटी बजा रही है. बैंक से महज 200 मीटर की दूरी पर कोतवाली स्थित है. फिर भी 20 मिनट देरी से पुलिस पहुंची. बैंक में 15 मिनट रहे लुटेरे और 2 पुलिस चौकियों के बीच से आराम से लुटेरे कई लाख रुपए लूट कर फरारा हो गए. वहीं, अछनेरी मंडी में भी ग्यारह महीनों में दो बैंकों में लूट की घटनाएं हुई. 72 घंटे में लूट और 24 घंटे में चोरी. जाहिर है योगीराज में अपराधी पूरी गर्मी दिखा रहे हैं. तीन माह में बैंकों में 30 लूट की घटनाएं हुई. गाजियाबाद पूरी तरह अपराधियों के हवाले हो गया है.

यह भी पढ़ें:मुलायम सिंह यादव के समधी ने शिवपाल को दी सलाह, सपा के बारे में कही यह बड़ी बात


सपा अध्यक्ष ने कहा कि बुलन्दशहर के उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक(Ujjivan Small Finance Bank) में बीस लाख की डकैती हुई. आगरा में व्यापारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट हुई. एक रात में श्रीनगर महोबा के गरीबों के दस घरों का माल लेकर चोर फरार हो गए. राजधानी लखनऊ में भी हत्या, लूट की वारदातें थम नहीं रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में न कानून का डर, न पुलिस का खौफ, उत्तर प्रदेश में है सिर्फ जंगलराज. जिस सरकार में बैंक तक सुरक्षित नहीं है. वहां आम आदमी की सुरक्षा का प्रश्न ही बेमानी है. भाजपा जिस तरह प्रशासन को पंगु बना रही है. उससे सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? प्रदेश में बढ़ रही अराजकता के लिए भाजपा अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है. जनता के समक्ष उसको जवाबदेही देनी होगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.