ETV Bharat / state

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी और पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. दोनों ने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है और उपचार शुरु हो गया है.

डिंपल यादव को हुआ कोरोना
डिंपल यादव को हुआ कोरोना
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 4:39 PM IST

लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव और पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. दोनों होम आइसोलेशन में हैं. डिप्टी सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है. डिंपल यादव ने इसको लेकर कहा है कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है. घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उनसे भी विनती है कि वे आइसोलेशन में रहें.

यूपी में एक्टिव केसों की संख्या 20 दिन में दो गुना हो गई है. डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक डिंपल यादव और उनकी बेटी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बेटी ऑस्ट्रेलिया से कुछ दिन पहले लौटकर आयी है. ऐसे में जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट भी कराया जा रहा है. स्वास्थ विभाग की टीम इन लोगों के संपर्क में आए बाकी लोगों की भी जांच कर रही है. गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान अखिलेश यादव भी पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि, कुछ एहतियात बरतने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी.

  • मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।

    मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।

    अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।

    हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।

    — Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब तक डेल्टा प्लस के 2 केस

यूपी में मंगलवार को 1 लाख 51 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 23 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश के सर्वाधिक 9 करोड़ 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं लखनऊ में 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया, जबकि गाजियाबाद में दो लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट पाया गया.

ओमिक्रोन के दो मरीज, 80 हजार निगरानी समिति अलर्ट

स्टेट कोविड सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकास सेंदु के मुताबिक 17 दिसंबर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आए थे. विदेश यात्रा या ओमिक्रोन प्रभावित राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब तक तीन चरणों में 89 सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. पहले चरण के 22 सैम्पल में 21 में डेल्टा वेरिएंट मिला. एक सैम्पल खराब निकला. दूसरे चरण के 24 सैम्पल की टेस्ट की गई. इसमें दो में ओमिक्रोन कई पुष्टि हुई.

लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव और पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. दोनों होम आइसोलेशन में हैं. डिप्टी सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है. डिंपल यादव ने इसको लेकर कहा है कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है. घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उनसे भी विनती है कि वे आइसोलेशन में रहें.

यूपी में एक्टिव केसों की संख्या 20 दिन में दो गुना हो गई है. डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक डिंपल यादव और उनकी बेटी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बेटी ऑस्ट्रेलिया से कुछ दिन पहले लौटकर आयी है. ऐसे में जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट भी कराया जा रहा है. स्वास्थ विभाग की टीम इन लोगों के संपर्क में आए बाकी लोगों की भी जांच कर रही है. गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान अखिलेश यादव भी पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि, कुछ एहतियात बरतने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी.

  • मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।

    मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।

    अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।

    हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।

    — Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब तक डेल्टा प्लस के 2 केस

यूपी में मंगलवार को 1 लाख 51 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 23 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश के सर्वाधिक 9 करोड़ 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं लखनऊ में 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया, जबकि गाजियाबाद में दो लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट पाया गया.

ओमिक्रोन के दो मरीज, 80 हजार निगरानी समिति अलर्ट

स्टेट कोविड सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकास सेंदु के मुताबिक 17 दिसंबर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आए थे. विदेश यात्रा या ओमिक्रोन प्रभावित राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब तक तीन चरणों में 89 सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. पहले चरण के 22 सैम्पल में 21 में डेल्टा वेरिएंट मिला. एक सैम्पल खराब निकला. दूसरे चरण के 24 सैम्पल की टेस्ट की गई. इसमें दो में ओमिक्रोन कई पुष्टि हुई.

Last Updated : Dec 22, 2021, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.