लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणा पत्र में कह रही है कि वह बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी घोषणा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गई?
-
आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी.
">आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2020
ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी.आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2020
ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बांचने वाले स्टार प्रचारक से कोरोना की मार झेलने वाला अपना उत्तर प्रदेश तो संभल नहीं रहा है और दुनिया भर को वह सीख दे रहे हैं. आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहने वाली जनता को ये 370 के फायदे गिना रहे हैं. ऐसी भाजपा नहीं चाहिए.
-
बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बाँचनेवाले स्टार प्रचारक जी से कोरोना की मार झेलनेवाला अपना उप्र तो संभल नहीं रहा है और दुनियाभर को वो सीख दे रहे हैं. आर्थिक बदहाली, बेरोज़गारी व बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहनेवाली जनता को ये 370 के फ़ायदे गिना रहे हैं.#नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बाँचनेवाले स्टार प्रचारक जी से कोरोना की मार झेलनेवाला अपना उप्र तो संभल नहीं रहा है और दुनियाभर को वो सीख दे रहे हैं. आर्थिक बदहाली, बेरोज़गारी व बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहनेवाली जनता को ये 370 के फ़ायदे गिना रहे हैं.#नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2020बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बाँचनेवाले स्टार प्रचारक जी से कोरोना की मार झेलनेवाला अपना उप्र तो संभल नहीं रहा है और दुनियाभर को वो सीख दे रहे हैं. आर्थिक बदहाली, बेरोज़गारी व बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहनेवाली जनता को ये 370 के फ़ायदे गिना रहे हैं.#नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2020
बिहार जैसी योजना अन्य राज्यों में क्यों नहीं?
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार जैसी आखिर घोषणा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में क्यों नहीं की गई है. ऐसी अवसरवादी राजनीति का जवाब प्रदेश और देश की जनता आने वाले चुनाव में देगी. बता दें कि बीजेपी ने बिहार में वादा किया है कि हर एक शख्स को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.