लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बिगड़ती आबोहवा से जहां शहरवासी बेहद परेशान हैं, वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चिंता जाहिर करते हुए इसको खतरे की घंटी बताया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोला है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के आसपास का प्रदूषण अब लखनऊ पहुंच गया है, जो शहर के लिए खतरे की घंटी है. अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की विफलताओं का आंकलन भी होना चाहिए और सत्ताधारियों को याद रहना चाहिए कि इसी हवा में उन्हें भी सांस लेना है. सोमवार को किये गए अपने ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए हर एक को सभी मतभेद मिटाकर एक जुट होना चाहिए.
-
दिल्ली के आसपास का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुँच गया है. ये ख़तरे की घंटी है. सरकार की विफलताओं का आँकलन भी होना चाहिए और इस समस्या से निपटने के लिए हर एक को सभी मतभेद मिटाकर एकजुट भी हो जाना चाहिए. सत्ताधारियों को याद रहे उन्हें भी इसी हवा में साँस लेनी है. pic.twitter.com/G8hkYcBUD6
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली के आसपास का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुँच गया है. ये ख़तरे की घंटी है. सरकार की विफलताओं का आँकलन भी होना चाहिए और इस समस्या से निपटने के लिए हर एक को सभी मतभेद मिटाकर एकजुट भी हो जाना चाहिए. सत्ताधारियों को याद रहे उन्हें भी इसी हवा में साँस लेनी है. pic.twitter.com/G8hkYcBUD6
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 4, 2019दिल्ली के आसपास का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुँच गया है. ये ख़तरे की घंटी है. सरकार की विफलताओं का आँकलन भी होना चाहिए और इस समस्या से निपटने के लिए हर एक को सभी मतभेद मिटाकर एकजुट भी हो जाना चाहिए. सत्ताधारियों को याद रहे उन्हें भी इसी हवा में साँस लेनी है. pic.twitter.com/G8hkYcBUD6
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 4, 2019
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें घर के बगल में साइकल खड़ी है. वहीं तस्वीर में ऊपर पर्यावरण और साइकिल लिखा है. बता दें कि समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि अखिलेश ने पर्यावरण के लिए साइकिल को तो जरूरी बताया ही है, वहीं प्रदेश के लिए भी साइकिल (समाजवादी पार्टी) को जरूरी दर्शाया है.