ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, जनता से छल करने में नहीं किया कोई संकोच - अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में न तो नौकरियां मिली है और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ है. कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है. लोगों में असुरक्षा का भाव है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों से जनता त्रस्त है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चौपट हैं.

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, जनता से छल करने में नहीं किया कोई संकोच
अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, जनता से छल करने में नहीं किया कोई संकोच
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:10 PM IST

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए, उन्हें पूरा नहीं किया. जनता को धोखा देने और उससे छल करने में कोई संकोच नहीं किया.

किसान से आय दोगुनी करने, फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दिलाने का वादा किया पर वादाखिलाफी कर दी. नौजवानों को रोजगार का सपना दिखाया, उनकी जिंदगी में अंधेरा भर दिया. महिलाओं और बच्चियों को अपमानित किया. जनता ने इस तरह भाजपा से इतने धोखे खाए हैं कि अब वह उन्हें जवाब देने पर तुल गई है. इंतजार बस 2022 में होने वाले चुनावों का है.

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में न तो नौकरियां मिली है और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ है. कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है. लोगों में असुरक्षा का भाव है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों से जनता त्रस्त है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चौपट हैं.

यह भी पढ़ें : महिलाएं पांच बजे के बाद ही नहीं रात 11 बजे भी निकलें, उनको नहीं कोई खतरा: बेबी रानी मौर्य

अस्पतालों में न डाॅक्टर हैं न दवाएं. कोरोना के बाद डेंगू का प्रकोप है, पर मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल रहा है. लोग तड़प-तड़प कर मर रहे हैं. कहा कि भाजपा ने बिना कोई काम किए यूं ही साढ़े चार वर्ष काट लिए हैं.

विकास का कोई काम तो किया नहीं, उल्टे राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने का काम शुरू कर दिया. बैंक, बीमा, रेलवे, बेचने के साथ अब एयरपोर्ट भी बेच रहे हैं. विमान सेवा भी पूंजी घराने की भेंट चढ़ गई है. भाजपा का काम पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार में बैठे लोग गलत हैं उनसे जनहित के कामों की उम्मीद नहीं की जा सकती है. भाजपा सिर्फ नफरत फैलाना जानती है. सामाजिक सद्भाव और सौहार्द की उससे कल्पना भी कैसे की जा सकती है? जनता जान गई है कि भाजपा लूट और झूठ की राजनीति करती है, उसे 2022 में सत्ता से बेदखल किए बिना लोग चैन से नहीं सो पाएंगे.

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए, उन्हें पूरा नहीं किया. जनता को धोखा देने और उससे छल करने में कोई संकोच नहीं किया.

किसान से आय दोगुनी करने, फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दिलाने का वादा किया पर वादाखिलाफी कर दी. नौजवानों को रोजगार का सपना दिखाया, उनकी जिंदगी में अंधेरा भर दिया. महिलाओं और बच्चियों को अपमानित किया. जनता ने इस तरह भाजपा से इतने धोखे खाए हैं कि अब वह उन्हें जवाब देने पर तुल गई है. इंतजार बस 2022 में होने वाले चुनावों का है.

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में न तो नौकरियां मिली है और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ है. कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है. लोगों में असुरक्षा का भाव है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों से जनता त्रस्त है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चौपट हैं.

यह भी पढ़ें : महिलाएं पांच बजे के बाद ही नहीं रात 11 बजे भी निकलें, उनको नहीं कोई खतरा: बेबी रानी मौर्य

अस्पतालों में न डाॅक्टर हैं न दवाएं. कोरोना के बाद डेंगू का प्रकोप है, पर मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल रहा है. लोग तड़प-तड़प कर मर रहे हैं. कहा कि भाजपा ने बिना कोई काम किए यूं ही साढ़े चार वर्ष काट लिए हैं.

विकास का कोई काम तो किया नहीं, उल्टे राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने का काम शुरू कर दिया. बैंक, बीमा, रेलवे, बेचने के साथ अब एयरपोर्ट भी बेच रहे हैं. विमान सेवा भी पूंजी घराने की भेंट चढ़ गई है. भाजपा का काम पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार में बैठे लोग गलत हैं उनसे जनहित के कामों की उम्मीद नहीं की जा सकती है. भाजपा सिर्फ नफरत फैलाना जानती है. सामाजिक सद्भाव और सौहार्द की उससे कल्पना भी कैसे की जा सकती है? जनता जान गई है कि भाजपा लूट और झूठ की राजनीति करती है, उसे 2022 में सत्ता से बेदखल किए बिना लोग चैन से नहीं सो पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.