ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी ने चौपट कर दी देश की अर्थव्यवस्था - latest news

यूपी के लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुलदीप सेंगर से भाजपा के रिश्ते पर उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 5:08 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी नेताओं के साथ उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की फोटो सामने आने पर जिस भाजपा को अपराधियों के पनाहगाह बताया था. उस पर रविवार को कुछ भी कहने से कतराते दिखे.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना.

समाजवादी पार्टी के रुख में आया यह बदलाव क्यों है, यह तो अभी राज. है, लेकिन उन्नाव रेप केस मामले में समाजवादी पार्टी ने बढ़-चढ़कर बयान बाजी की है. पीड़िता से मिलने के लिए अखिलेश यादव केजीएमयू के ट्रामा सेंटर भी पहुंचे थे. पूरे मामले में वह लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर रहे. अचानक रविवार को उन्नाव रेप कांड में बोलने से बचते दिखाई दे रहे हैं.

'बीजेपी की गलत नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी'
रविवार को लखनऊ में एक फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे अखिलेश यादव ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और नोटबंदी जैसे फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है. उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, सबसे बड़ी मार ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखाई दे रही है. यहां तेजी से रोजगार के अवसर कम हुए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नाकामी का खामियाजा युवाओं को बेरोजगारी के तौर पर भुगतना पड़ रहा है. सरकार नहीं चेती तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ेंगे.

'जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी किये जाएं'
सरकारी नौकरियों में आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगले साल पूरे भारत में जनगणना होने वाली है. मैं चाहता हूं कि सरकार जातियों की भी जनगणना कराया, जो अब तक उपेक्षित हैं जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी किए जाएं, जिससे लोगों का अधिकार छीनने वालों की पहचान हो सके.

'प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब'
अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला और कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. राजधानी लखनऊ में स्कूटी सवार युवकों को सफारी कार से कुचलकर मार डाला गया. इसी तरह से सुलतानपुर में एक बेटी को मार डाला गया. ऐसे तमाम अपराध रोज हो रहे हैं, जो यह बताने के लिए काफी हैं. भाजपा की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. चाहे बेटी हो, व्यापारी हो या बेरोजगार युवा. सभी संगठित अपराधियों के निशाने पर हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी नेताओं के साथ उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की फोटो सामने आने पर जिस भाजपा को अपराधियों के पनाहगाह बताया था. उस पर रविवार को कुछ भी कहने से कतराते दिखे.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना.

समाजवादी पार्टी के रुख में आया यह बदलाव क्यों है, यह तो अभी राज. है, लेकिन उन्नाव रेप केस मामले में समाजवादी पार्टी ने बढ़-चढ़कर बयान बाजी की है. पीड़िता से मिलने के लिए अखिलेश यादव केजीएमयू के ट्रामा सेंटर भी पहुंचे थे. पूरे मामले में वह लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर रहे. अचानक रविवार को उन्नाव रेप कांड में बोलने से बचते दिखाई दे रहे हैं.

'बीजेपी की गलत नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी'
रविवार को लखनऊ में एक फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे अखिलेश यादव ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और नोटबंदी जैसे फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है. उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, सबसे बड़ी मार ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखाई दे रही है. यहां तेजी से रोजगार के अवसर कम हुए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नाकामी का खामियाजा युवाओं को बेरोजगारी के तौर पर भुगतना पड़ रहा है. सरकार नहीं चेती तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ेंगे.

'जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी किये जाएं'
सरकारी नौकरियों में आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगले साल पूरे भारत में जनगणना होने वाली है. मैं चाहता हूं कि सरकार जातियों की भी जनगणना कराया, जो अब तक उपेक्षित हैं जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी किए जाएं, जिससे लोगों का अधिकार छीनने वालों की पहचान हो सके.

'प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब'
अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला और कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. राजधानी लखनऊ में स्कूटी सवार युवकों को सफारी कार से कुचलकर मार डाला गया. इसी तरह से सुलतानपुर में एक बेटी को मार डाला गया. ऐसे तमाम अपराध रोज हो रहे हैं, जो यह बताने के लिए काफी हैं. भाजपा की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. चाहे बेटी हो, व्यापारी हो या बेरोजगार युवा. सभी संगठित अपराधियों के निशाने पर हैं.

Intro:लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी नेताओं के साथ उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की फोटो सामने आने पर जिस भाजपा को अपराधियों के पनाहगाह बताया था उस पर रविवार को कुछ भी कहने से कतराते दिखे.


Body:समाजवादी पार्टी के रुख से आया यह बदलाव क्यों है यह तो अभी राज है लेकिन उन्नाव रेप कांड मामले में समाजवादी पार्टी ने बढ़-चढ़कर बयान बाजी की है। पीड़िता से मिलने के लिए अखिलेश यादव केजीएमयू के ट्रामा सेंटर भी पहुंचे थे पूरे मामले में वह लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर रहे अचानक रविवार को उन्नाव रेप कांड में बोलने से बचते दिखाई दे रहे हैं।

रविवार को लखनऊ में एक फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे अखिलेश यादव ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और नोटबंदी जैसे फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं सबसे बड़ी मार ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखाई दे रही है यहां तेजी से रोजगार के अवसर कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नाकामी का खामियाजा युवाओं को बेरोजगारी के तौर पर भुगतना पड़ रहा है सरकार नहीं चेती तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ेंगे।

सरकारी नौकरियों में आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगले साल पूरे भारत में जनगणना होने वाली है मैं चाहता हूं कि सरकार जातियों की भी जनगणना कराई जो अब तक उपेक्षित हैं जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी किए जाएं जिससे लोगों का अधिकार छीनने वालों की पहचान हो सके।

बाइट/ अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी




Conclusion: अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला और कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है राजधानी लखनऊ में स्कूटी सवार युवकों को सफारी कार से कुचलकर मार डाला गया इसी तरह से सुल्तानपुर में एक बेटी को मार डाला गया ऐसे तमाम अपराध रोज हो रहे हैं जो यह बताने के लिए काफी हैं भाजपा की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। चाहे बेटी हो ,व्यापारी हो या बेरोजगार युवा। सभी संगठित अपराधियों के निशाने पर हैं।


पीटीसी अखिलेश तिवारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.