ETV Bharat / state

लोगों को बहकाने और छलने में पारंगत है भाजपा : अखिलेश यादव - अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार प्रदेश सरकार पर हमले बोल रहे हैं. कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी किसानों के मुद्दे पर. अब उन्होंने कहा है कि लोगों को बहकाने और छलने में भाजपा पारंगत है. इसीलिए किसानों को आतंकवादी और नक्सलवादी बताया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि किसान एकजुट हैं और उनका आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है.

akhilesh yadav targeted bjp
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:31 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश का किसान आंदोलित है. भारत सरकार उनके मन की बात सुनने के बजाय उन पर अपनी बात थोपने में लगी है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहुमत का रोडरोलर चलाकर अन्नदाता समुदाय की आवाज को कुचलने का कोई भी प्रयास उचित नहीं ठहराया जा सकता.

देश में किसान ही प्रथम
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. अहंकारी भाजपा याद रखे यहां ‘प्रधान‘ शब्द तक ‘कृषि‘ के बाद आता है. सत्ताधारी न भूलें कि हमारे देश में किसान ही प्रथम है और प्राथमिक भी. किसान अपना हक मांग रहे है. वे दृढ़ निश्चयी हैं कि वे इसे लेकर रहेंगे.

लोगों को बहकाने में माहिर भाजपा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोगों को बहकाने और छलने में पारंगत है. किसानों को इसीलिए आतंकवादी, नक्सलवादी भी बताया जा रहा है. सच्चाई यह है कि किसान एकजुट हैं. उनका आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है.

बलिया छात्रावास प्रतिनिधिमंडल से मिले अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज बलिया जिले के राजकीय बालक-बालिका अनुसूचित जाति छात्रावास के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि कोविड-19 के चलते 18 मार्च 2020 से बंद छात्रावास खोले जाएं. उनमें साफ सफाई के साथ आरओ प्लांट लगे तथा बालिकाओं के छात्रावास में बेड की व्यवस्था की जाए. उक्त छात्रावास के निवासी अब तक कोई कार्रवाई न होने से परेशान होकर 27 नवम्बर 2020 से धरना एवं आमरण अनशन पर बैठे हैं.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश का किसान आंदोलित है. भारत सरकार उनके मन की बात सुनने के बजाय उन पर अपनी बात थोपने में लगी है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहुमत का रोडरोलर चलाकर अन्नदाता समुदाय की आवाज को कुचलने का कोई भी प्रयास उचित नहीं ठहराया जा सकता.

देश में किसान ही प्रथम
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. अहंकारी भाजपा याद रखे यहां ‘प्रधान‘ शब्द तक ‘कृषि‘ के बाद आता है. सत्ताधारी न भूलें कि हमारे देश में किसान ही प्रथम है और प्राथमिक भी. किसान अपना हक मांग रहे है. वे दृढ़ निश्चयी हैं कि वे इसे लेकर रहेंगे.

लोगों को बहकाने में माहिर भाजपा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोगों को बहकाने और छलने में पारंगत है. किसानों को इसीलिए आतंकवादी, नक्सलवादी भी बताया जा रहा है. सच्चाई यह है कि किसान एकजुट हैं. उनका आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है.

बलिया छात्रावास प्रतिनिधिमंडल से मिले अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज बलिया जिले के राजकीय बालक-बालिका अनुसूचित जाति छात्रावास के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि कोविड-19 के चलते 18 मार्च 2020 से बंद छात्रावास खोले जाएं. उनमें साफ सफाई के साथ आरओ प्लांट लगे तथा बालिकाओं के छात्रावास में बेड की व्यवस्था की जाए. उक्त छात्रावास के निवासी अब तक कोई कार्रवाई न होने से परेशान होकर 27 नवम्बर 2020 से धरना एवं आमरण अनशन पर बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.