ETV Bharat / state

झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है बीजेपी: अखिलेश यादव - death of teachers in panchayat election of up

पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए शिक्षकों की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए शिक्षकों की मौत की संख्या कम बता रही है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.
author img

By

Published : May 19, 2021, 2:13 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत बताई गई है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार झूठ का महा रिकॉर्ड बनाने जा रही है.

अखिलेश यादव ट्वीट.
अखिलेश यादव ट्वीट.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की निष्ठुर बीजेपी सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए झूठ बोल रही है कि चुनावी ड्यूटी में केवल 3 शिक्षकों की मौत हुई है. जबकि शिक्षक संघ का दिया आंकड़ा 1 हजार से ज्यादा है. मृतक शिक्षकों के परिजनों का दुख ये बीजेपी वाले नहीं समझ सकते हैं.

हर मोर्चे पर फेल रही है बीजेपी
अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 वर्ष के कार्यकाल में इस सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. बीजेपी वाले समाजवादी सरकार के कामों को अपने नाम की पट्टी लगाकर बता रहे हैं. सरकार की नीतियों के कारण ही बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए. मरीजों को अस्पतालों में न वेंटिलेटर मिल रहा है और न ही ऑक्सीजन. मुख्यमंत्री योगी के दौरे के कारण अस्पतालों की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं, लेकिन ज्यादातर डॉक्टर सीएम के दौरे पर लगाए जा रहे हैं.

बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी कोरोना के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव निशाना साधते रहते हैं. इस बार वह शिक्षकों की मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव का दावा, बंगाल में तीसरी बार बनेगी ममता की सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत बताई गई है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार झूठ का महा रिकॉर्ड बनाने जा रही है.

अखिलेश यादव ट्वीट.
अखिलेश यादव ट्वीट.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की निष्ठुर बीजेपी सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए झूठ बोल रही है कि चुनावी ड्यूटी में केवल 3 शिक्षकों की मौत हुई है. जबकि शिक्षक संघ का दिया आंकड़ा 1 हजार से ज्यादा है. मृतक शिक्षकों के परिजनों का दुख ये बीजेपी वाले नहीं समझ सकते हैं.

हर मोर्चे पर फेल रही है बीजेपी
अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 वर्ष के कार्यकाल में इस सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. बीजेपी वाले समाजवादी सरकार के कामों को अपने नाम की पट्टी लगाकर बता रहे हैं. सरकार की नीतियों के कारण ही बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए. मरीजों को अस्पतालों में न वेंटिलेटर मिल रहा है और न ही ऑक्सीजन. मुख्यमंत्री योगी के दौरे के कारण अस्पतालों की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं, लेकिन ज्यादातर डॉक्टर सीएम के दौरे पर लगाए जा रहे हैं.

बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी कोरोना के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव निशाना साधते रहते हैं. इस बार वह शिक्षकों की मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव का दावा, बंगाल में तीसरी बार बनेगी ममता की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.