ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार में जंगलराज, वादाखिलाफी का दंश झेल रहे किसान - यूपी में जंगलराज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि युवाओं में भाजपा सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. भाजपा के लोग इस गुस्से के तूफान से बचने के लिए मुंह छुपाए बैठे हैं.

lucknow news
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:39 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को किसानों और नौजवानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति-रीति के खिलाफ जनता में आक्रोश अब चरम पर पहुंच गया है. वादाखिलाफी का दंश झेल रहे किसानों के लिए भाजपा का जंगलराज काल बन गया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक व सामाजिक स्थितियों के प्रति योगी सरकार उदासीन है. जनता को उसके भाग्य पर छोड़कर मुख्यमंत्री जहां-तहां व्यस्त हो जाते हैं. उनसे प्रदेश के हालात संभल नहीं रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेशवासियों की खुशियां गायब हैं. वहीं सामान्य दिनों में योगी सरकार की खुशहाली विनाशक नीतियों के चलते श्रमिक, किसान लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं. प्रदेश में हत्या, लूट, अपहरण और छेड़छाड़ की घटनाएं आम बात हो गई हैं.

मुख्य बिंदु

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी
  • अखिलेश ने कहा, योगी सरकार की खुशहाली विनाशक नीतियों से किसान और युवा गवां रहे जान
  • अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए सर्किल रेट बढ़ाकर किसानों को छह गुना मुआवजा दे सरकार

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति निष्ठुर है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि रामनगरी अयोध्या में पुण्यकार्य के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया, लेकिन किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहीत जमीन के लिए किसानों में आम सहमति बनाकर उन्हें सर्किल रेट बढ़ाकर छह गुना मुआवजा सरकार को देना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि युवाओं में भाजपा सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. भाजपा के लोग इस गुस्से के तूफान से बचने के लिए मुंह छुपाए बैठे हैं.

अखिलेश यादव ने यूथचार्टर जारी करने की मांग की
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मांग है कि भाजपा सरकार युवाओं एवं छात्रों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए ‘यूथचार्टर‘ जारी करे. उन्होंने कहा कि नौजवानों और किसानों ने हमेशा आगे बढ़कर व्यवस्था और सत्ता में परिवर्तन किया है. जब यूथ काफिला बढ़ता है तो तमाम विरोधी ताकतें इनके रास्ते से हट जाती हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को किसानों और नौजवानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति-रीति के खिलाफ जनता में आक्रोश अब चरम पर पहुंच गया है. वादाखिलाफी का दंश झेल रहे किसानों के लिए भाजपा का जंगलराज काल बन गया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक व सामाजिक स्थितियों के प्रति योगी सरकार उदासीन है. जनता को उसके भाग्य पर छोड़कर मुख्यमंत्री जहां-तहां व्यस्त हो जाते हैं. उनसे प्रदेश के हालात संभल नहीं रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेशवासियों की खुशियां गायब हैं. वहीं सामान्य दिनों में योगी सरकार की खुशहाली विनाशक नीतियों के चलते श्रमिक, किसान लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं. प्रदेश में हत्या, लूट, अपहरण और छेड़छाड़ की घटनाएं आम बात हो गई हैं.

मुख्य बिंदु

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी
  • अखिलेश ने कहा, योगी सरकार की खुशहाली विनाशक नीतियों से किसान और युवा गवां रहे जान
  • अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए सर्किल रेट बढ़ाकर किसानों को छह गुना मुआवजा दे सरकार

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति निष्ठुर है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि रामनगरी अयोध्या में पुण्यकार्य के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया, लेकिन किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहीत जमीन के लिए किसानों में आम सहमति बनाकर उन्हें सर्किल रेट बढ़ाकर छह गुना मुआवजा सरकार को देना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि युवाओं में भाजपा सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. भाजपा के लोग इस गुस्से के तूफान से बचने के लिए मुंह छुपाए बैठे हैं.

अखिलेश यादव ने यूथचार्टर जारी करने की मांग की
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मांग है कि भाजपा सरकार युवाओं एवं छात्रों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए ‘यूथचार्टर‘ जारी करे. उन्होंने कहा कि नौजवानों और किसानों ने हमेशा आगे बढ़कर व्यवस्था और सत्ता में परिवर्तन किया है. जब यूथ काफिला बढ़ता है तो तमाम विरोधी ताकतें इनके रास्ते से हट जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.