लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन रोककर सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
सत्ता के नशे में बीजेपी बनी संवेदनहीन
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार चाहे जितना दमन और अत्याचार कर ले, अन्नदाता से अन्याय पर समाजवादियों का संघर्ष सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और किसानों के मन मुताबिक उनके काम किए जाएंगे. किसानों को पूरा सम्मान और सुरक्षा मिलेगी. किसानों को अपमानित करने का जो खेल बीजेपी कर रही है. इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा. सत्ता के नशे में बीजेपी संवेदनहीन बनती जा रही है.
समाजवादी पार्टी की तरफ से किए गए प्रदर्शन में जहां नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने अपने घर के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया, वहीं पूर्व मंत्री केके गौतम, पूर्व विधायक इंदल रावत, रविदास मेहरोत्रा, गोमती यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- ... तो किसान आंदोलन नहीं, इस वजह से जमीन पर उतरे अखिलेश यादव