लखनऊ : सपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचने पर दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मामले पर कहा कि यह कोई पहली घटना देश में नहीं है. बीजेपी जब से सत्ता में है सेंट्रल एजेंसीज का गलत इस्तेमाल हो रहा है. मनीष सिसोदिया शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का काम कर रहे थे, बीजेपी सरकार में विपक्षी नेताओं की सिर्फ जांचें चल रही हैं. सीबीआई, ईडी, एजेंसियां जांच में लगाई जा रही है. 2024 के चुनाव से पहले व्यवस्था की जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सिर्फ 4% बेरोजगारी बताई जा रही है. इसका मतलब क्या 90% बेरोजगारों को रोजगार मिल गया है. देश में महंगाई चरम पर है और जिसको बीजेपी सरकार ने बढ़ाया आज वह 20 लाख करोड़ के घाटे में है. एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पैसा डूब गया. बीजेपी को बताना चाहिए कि वह मित्र के साथ खड़े हैं कि नहीं. आप लोग समझ गए कौन-कौन मिला है. कहा कि बड़ी साजिश है यूपी का चुनाव छोटा नहीं देश का चुनाव है. इस प्रदेश ने प्रधानमंत्री दिया है. यह प्रदेश प्रधानमंत्री देता है. यह बड़ी साजिश है छोटी नहीं है. बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नाम भी आ रहा है. यूपी की जनता ऐसे माफिया लोगों को जवाब देगी. बीजेपी माफियाओं की सूची जारी कर दे. मैंने सूची मांगी है टॉप टेन और टॉप हंड्रेड माफियाओं की सूची दीजिए. सरकार माफियाओं की सूची जारी करने में पीछे हट रही है. सरकार को सुरक्षा देनी चाहिए. 2-2 गनर के बावजूद जान चली जाए तो सुरक्षा की बहुत जरूरत है.
यह भी पढ़ें : Manish Sisodia's arrest case: गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP का शक्ति प्रदर्शन, धारा 144 लागू