ETV Bharat / state

भाजपा राज में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर, कई विभागों में फर्जी नियुक्ति का चल रहा खेल : अखिलेश यादव - fake appointment letter

उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में नौकरियां दिलाने के नाम पर आए दिन ठगी होती है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बयान जारी कर भाजपा सरकार में लूट और भ्रष्टाचार के मामले बढ़े हैं. फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर लोगों को ठगा जा रहा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 8:08 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा राज में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा सरकार अपने झूठे वादों से प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है. सत्ता संरक्षण में कहीं नौकरी के बहाने तो कहीं खुलेआम राह चलते लूट की जा रही है. ठगी का जाल लोगों के जी का जंजाल बन गया है.

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि सरकारी विभागों में नौकरियां दिलाने के नाम पर आए दिन ठगी होती है. ताजा मामला सिंचाई विभाग में नौकरियां दिलाने से जुड़ा हुआ है. सिंचाई विभाग में पचासी अलग-अलग पदों पर फर्जी नियुक्ति पत्र प्रमुख अभियंता के नाम से भेजे गए. संविदा पर 20 सहायक अभियंता, 26 अवर अभियंता और 39 कम्प्यूटर ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र जारी कर ठगा गया. उन्होंने कहा कि सचिवालय में तो कई बार ठगों का गोरखधंधा पकड़ा गया है. इनके तार मंत्री से लेकर आला अफसरों तक जुड़े होने की जांचे चल रही हैं. आश्चर्य है कि सचिवालय में ही दफ्तर खोलकर ठगों ने इंटरव्यू का नाटक पूरा किया.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि विभूतिखंड, लखनऊ थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. विभिन्न विभागों में नौकरियों का विज्ञापन देकर आवेदन कर्ताओं से लाखों रुपये लेकर जाली नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए जाते हैं. इसी तरह हाईकोर्ट में संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजों ने आवेदकों से लाखों रुपये ठग लिए. लखनऊ में एलडीए और नगर निगम में भी फर्जी निुयक्ति पत्र दिए जाने के कई मामले पकड़े जा चुके हैं. होमगार्ड विभाग में भी कई घपले सामने आए हैं.

कभी फर्जी नियुक्ति के केस पकड़े गए तो फर्जी ड्यूटी लगाने के भी मामले सुर्खियों में आए हैं. कुछ दिनों पहले आयकर विभाग में भी बैठकर जालसाज फर्जी नियुक्तियां करने लगे थे. उन्होंने कहा कि ठगी के खेल के साथ सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी के भी कई मामले पकड़ में आए हैं. अभी केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में उद्यमी से रकम मांगने पर गिरफ्तारी हुई. राजधानी में आए दिन चेन स्नैचिंग और मोबाइल छीनने की घटनाएं होती हैं. लुटेरे बेखौफ घूमते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल यह है कि प्रदेश में ठगी और भ्रष्टाचार के बढ़ते मामले बिना सत्ता संरक्षण के तो हो नहीं सकते हैं. भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री चाहे जितनी घोषणाएं करें लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लगने वाली नहीं है.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, नौकरियों को लेकर राहुल गांधी घर में तैयार करते हैं फर्जी आंकड़े

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा राज में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा सरकार अपने झूठे वादों से प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है. सत्ता संरक्षण में कहीं नौकरी के बहाने तो कहीं खुलेआम राह चलते लूट की जा रही है. ठगी का जाल लोगों के जी का जंजाल बन गया है.

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि सरकारी विभागों में नौकरियां दिलाने के नाम पर आए दिन ठगी होती है. ताजा मामला सिंचाई विभाग में नौकरियां दिलाने से जुड़ा हुआ है. सिंचाई विभाग में पचासी अलग-अलग पदों पर फर्जी नियुक्ति पत्र प्रमुख अभियंता के नाम से भेजे गए. संविदा पर 20 सहायक अभियंता, 26 अवर अभियंता और 39 कम्प्यूटर ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र जारी कर ठगा गया. उन्होंने कहा कि सचिवालय में तो कई बार ठगों का गोरखधंधा पकड़ा गया है. इनके तार मंत्री से लेकर आला अफसरों तक जुड़े होने की जांचे चल रही हैं. आश्चर्य है कि सचिवालय में ही दफ्तर खोलकर ठगों ने इंटरव्यू का नाटक पूरा किया.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि विभूतिखंड, लखनऊ थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. विभिन्न विभागों में नौकरियों का विज्ञापन देकर आवेदन कर्ताओं से लाखों रुपये लेकर जाली नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए जाते हैं. इसी तरह हाईकोर्ट में संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजों ने आवेदकों से लाखों रुपये ठग लिए. लखनऊ में एलडीए और नगर निगम में भी फर्जी निुयक्ति पत्र दिए जाने के कई मामले पकड़े जा चुके हैं. होमगार्ड विभाग में भी कई घपले सामने आए हैं.

कभी फर्जी नियुक्ति के केस पकड़े गए तो फर्जी ड्यूटी लगाने के भी मामले सुर्खियों में आए हैं. कुछ दिनों पहले आयकर विभाग में भी बैठकर जालसाज फर्जी नियुक्तियां करने लगे थे. उन्होंने कहा कि ठगी के खेल के साथ सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी के भी कई मामले पकड़ में आए हैं. अभी केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में उद्यमी से रकम मांगने पर गिरफ्तारी हुई. राजधानी में आए दिन चेन स्नैचिंग और मोबाइल छीनने की घटनाएं होती हैं. लुटेरे बेखौफ घूमते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल यह है कि प्रदेश में ठगी और भ्रष्टाचार के बढ़ते मामले बिना सत्ता संरक्षण के तो हो नहीं सकते हैं. भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री चाहे जितनी घोषणाएं करें लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लगने वाली नहीं है.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, नौकरियों को लेकर राहुल गांधी घर में तैयार करते हैं फर्जी आंकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.