ETV Bharat / state

बिंद समाज को सपा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे समाजसेवी डॉ. बिंद: अखिलेश - akhilesh yadav

समाजसेवी डाॅ. विनोद बिंद ने शनिवार को अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सदस्यता ग्रहण की है. अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि डाॅ. बिन्द के आने से पूर्वांचल में सपा को मजबूती मिलेगी.

etv bharat
अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 2:58 AM IST

लखनऊ: अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए रमा देवी फाउण्डेशन, चन्दौली के प्रबन्धक और समाजसेवी डाॅ. विनोद कुमार सिंह बिन्द ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने उम्मीद जताते हुए कहा कि डाॅ. बिन्द के आने से पूर्वांचल में सपा को मजबूती मिलेगी. साथ ही बिन्द समाज को संगठन से जोड़ने में मदद मिलेगी.

सदस्यता ग्रहण करने के बाद डाॅ. विनोद ने कहा कि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ वर्ष 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने के लिए जुटेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय की विरोधी है. उसकी जाति की राजनीति में समाज के कमजोर वर्गों दलितों और शोषितों की कोई जगह नहीं है. बिंद समाज की उपेक्षा हो रही है. समाजवादी पार्टी पर भरोसा है कि वह सबके हितों का ध्यान रखती है और सानुपातिक भागीदारी की पक्षधर है.

डॉ. विनोद बिन्द रमा देवी फ्रैक्चर हाॅस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, चकिया रोड, मुगलसराय, चन्दौली के माध्यम से पूर्वांचल में गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. वे मझवा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2017 से अब तक लगातार गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह और गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करा रहे हैं. जरूरतमंद गरीबों और अनाथ विद्यार्थियों को आर्थिक मदद भी देते हैं. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक, बबलू बिन्द और अवधेश पटेल उपस्थित रहे.

लखनऊ: अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए रमा देवी फाउण्डेशन, चन्दौली के प्रबन्धक और समाजसेवी डाॅ. विनोद कुमार सिंह बिन्द ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने उम्मीद जताते हुए कहा कि डाॅ. बिन्द के आने से पूर्वांचल में सपा को मजबूती मिलेगी. साथ ही बिन्द समाज को संगठन से जोड़ने में मदद मिलेगी.

सदस्यता ग्रहण करने के बाद डाॅ. विनोद ने कहा कि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ वर्ष 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने के लिए जुटेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय की विरोधी है. उसकी जाति की राजनीति में समाज के कमजोर वर्गों दलितों और शोषितों की कोई जगह नहीं है. बिंद समाज की उपेक्षा हो रही है. समाजवादी पार्टी पर भरोसा है कि वह सबके हितों का ध्यान रखती है और सानुपातिक भागीदारी की पक्षधर है.

डॉ. विनोद बिन्द रमा देवी फ्रैक्चर हाॅस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, चकिया रोड, मुगलसराय, चन्दौली के माध्यम से पूर्वांचल में गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. वे मझवा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2017 से अब तक लगातार गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह और गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करा रहे हैं. जरूरतमंद गरीबों और अनाथ विद्यार्थियों को आर्थिक मदद भी देते हैं. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक, बबलू बिन्द और अवधेश पटेल उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.