लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "बीजेपी के राज में युवाओं और छात्र छात्राओं का उत्पीड़न हो रहा है. उन पर गंभीर आपराधिक धाराएं लगाई जाती हैं और लगातार बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है." यह सरकार किसानों को भी धोखा देने का काम कर रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से परस्पर सहयोग और सौहार्द के साथ प्रदेश की जनता इस त्यौहार को मनाएं.
दलितों पिछड़ों का हो रहा उत्पीड़न
अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव मोर ने कहा कि "जब से भाजपा सत्ता में आई है पिछड़ों दलितों और कमजोर वर्गों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है." महान दल के नेताओं का कहना है कि "भाजपा के राज में किसी की भी जानमाल सुरक्षित नहीं है. महिलाओं और बच्चियों का जीवन असुरक्षित है भाजपा के नेता और उनके वंशज दबंगई और दहशत मचाए हुए हैं. समाजवादी सरकार द्वारा किए गए काम को भाजपा सरकार अपना काम बता रही है जो दुखद है."