हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने निजी दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने जोशीमठ आपदा को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा मुनाफा कमाने के नाम पर सरकार पर्यावरणीय व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए पहाड़ के लोगों की जान जोखिम में डालने पर लगी है. लंबे समय से स्थानीय, साइंटिस्ट और भू-वैज्ञानिक लगातार सरकार को संकेत दे रहे थे कि एनटीपीसी द्वारा बिजली पैदा करने के नाम पर पूरे पहाड़ को संकट में डाला जा रहा है. लेकिन यह सरकार केवल मुनाफा कमाने के बारे में सोचती है.
अखिलेश यादव ने कहा उत्तराखंड एक समय पर उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा था. जिस समय उत्तराखंड बना, लोगों को भरोसा और उम्मीद थी कि यहां बहुत विकास होगा और उत्तराखंड खुशहाली के रास्ते पर जाएगा. इधर जो देखने को मिल रहा है, वो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया देख रही है कि जोशीमठ में क्या हुआ है. विकास को विनाश की ओर नहीं ले जाना था. जो पैरामीटर होते हैं, विकास के उनका पालन करना चाहिए था.
अखिलेश ने कहा उत्तराखंड के पहाड़ कच्चे हैं. चाहे सरकार कांग्रेस की रही हो या फिर वर्तमान में भाजपा की. इन सरकारों को साइंटिस्ट, भू-वैज्ञानिकों, एक्सपर्ट और वहां के लोगों ने और समय समय पर सरकारों को सावधान किया. इन लोगों ने कहा था कि जोशीमठ में इस तक का विकास कार्य नहीं होना चाहिए. जो विकास हो रहा है, खासकर एनटीपीसी की वजह से पहाड़ खोखले कर दिए गए.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: जोशीमठ प्रभावितों को समर्पित करेंगे राहुल गांधी अपनी पदयात्रा! मिला सुझाव
उत्तराखंड के पहाड़ नए और कच्चे माने जाते हैं. इन पहाड़ों में विकास को लेकर जिस सेफ्टी, प्रिकॉशन और एनवायरमेंट कंसर्न दिखाना चाहिए था, वो यहां कि सरकार ने नहीं दिखाया. मुनाफे के चक्कर में उन्होंने जोशीमठ और आसपास के क्षेत्रों को बर्बाद किया है. वह भी तब जब इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे हमें कुछ न कुछ सबक सीखना चाहिए था. केदारनाथ आपदा में बड़ी संख्या जानमाल की हानि हुई, लेकिन उससे भी इन लोगों ने कुछ नहीं सीखा.
जोशीमठ में जो कुछ भी हुआ है. मैं समझता हूं एनवायरमेंट इंपेक्ट असेसमेंट रिपोर्ट आई होगी, इसके तहत सरकार और एनटीपीसी को क्या-क्या ध्यान रखना था, उसका ध्यान नहीं रखा गया. जिसकी वजह से जोशीमठ की यह हालात हुए हैं. हमारी मांग है कि प्रभावितों को बाजार भाव से मुआवजा देना चाहिए.
वहीं, अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस का अपना राजनीतिक कार्यक्रम है. उन्होंने मुझे आमंत्रण दिया इसके लिए मैंने राहुल गांधी को धन्यवाद दिया, लेकिन हमारी राजनीतिक पार्टी की अपनी मर्यादा है. वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा 24 का चुनाव से पहले अभी बीजेपी के 22 की ही घोषणाएं पूरी नहीं हुई है. ऐसे में जहां इस बार उत्तर प्रदेश से ही भाजपा केंद्र की सत्ता में आई थी. अब भाजपा उत्तर प्रदेश से ही बेदखल होगी और समाजवादी पार्टी ही इसकी शुरुआत करेगी.