लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार का पहला बजट विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदन में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट नहीं है, सरकार ने बंटवारा किया है. उन्होंने कहा कि नौकरी और रोजगार सिर्फ आंकड़ों में है और जमीन पर कोई काम नहीं दिख रहा है. आज समाज के गरीब वर्ग के लिए कोई काम नहीं है. पढ़ाई के लिए किताबें, ड्रेस और मध्यान्ह भोजन नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के दिये गए बजट को जोड़कर बजट के आंकड़े तैयार किये.
-
इस सरकार का कहने को ये बजट छठा है,
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पर इसमें कुछ बढ़ा नहीं, सब कुछ घटा है!
इसमें जनपक्ष नदारद, बस सरकारी विभागों का वारा-न्यारा है… दरअसल ये बजट नहीं बँटवारा है! pic.twitter.com/VwdXQA9OX8
">इस सरकार का कहने को ये बजट छठा है,
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 26, 2022
पर इसमें कुछ बढ़ा नहीं, सब कुछ घटा है!
इसमें जनपक्ष नदारद, बस सरकारी विभागों का वारा-न्यारा है… दरअसल ये बजट नहीं बँटवारा है! pic.twitter.com/VwdXQA9OX8इस सरकार का कहने को ये बजट छठा है,
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 26, 2022
पर इसमें कुछ बढ़ा नहीं, सब कुछ घटा है!
इसमें जनपक्ष नदारद, बस सरकारी विभागों का वारा-न्यारा है… दरअसल ये बजट नहीं बँटवारा है! pic.twitter.com/VwdXQA9OX8
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों, नौजवानों, महिलाओं और गरीबों के लिए बजट धोखा है. कुल मिलाकर यह बजट आंकड़ों का मकड़जाल है और यह बजट छठा है, छठे बजट में सब कुछ घटा है. इसके साथ ही अखिलेश ने ट्वीट किया है कि 'इस सरकार का कहने को ये बजट छठा है, पर इसमें कुछ बढ़ा नहीं, सब कुछ घटा है! इसमें जनपक्ष नदारद, बस सरकारी विभागों का वारा-न्यारा है… दरअसल ये बजट नहीं बँटवारा है!'
-
आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में 2022-23 बजट पेश किया गया,
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) May 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह बजट झुनझुना मात्र है,प्रदेश की जनता को ठगने व छलने के लिए सरकारी विभागों पर तो दिल खोल कर मेहरबानी दिखाई गई जबकि धरातल पर गरीब,शोषित,दलित के लिए नाममात्र की भी सहानुभूति दूर-दूर इस बजट में नही दिखाई पड़ती ।।
">आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में 2022-23 बजट पेश किया गया,
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) May 26, 2022
यह बजट झुनझुना मात्र है,प्रदेश की जनता को ठगने व छलने के लिए सरकारी विभागों पर तो दिल खोल कर मेहरबानी दिखाई गई जबकि धरातल पर गरीब,शोषित,दलित के लिए नाममात्र की भी सहानुभूति दूर-दूर इस बजट में नही दिखाई पड़ती ।।आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में 2022-23 बजट पेश किया गया,
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) May 26, 2022
यह बजट झुनझुना मात्र है,प्रदेश की जनता को ठगने व छलने के लिए सरकारी विभागों पर तो दिल खोल कर मेहरबानी दिखाई गई जबकि धरातल पर गरीब,शोषित,दलित के लिए नाममात्र की भी सहानुभूति दूर-दूर इस बजट में नही दिखाई पड़ती ।।
वहीं, ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट किया है कि ''आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में 2022-23 बजट पेश किया गया. यह बजट झुनझुना मात्र है. प्रदेश की जनता को ठगने और छलने के लिए सरकारी विभागों पर तो दिल खोल कर मेहरबानी दिखाई गई, जबकि धरातल पर गरीब, शोषित, दलित के लिए नाममात्र की भी सहानुभूति दूर-दूर इस बजट में नही दिखाई पड़ती.''
-
UP का बजट लोक कल्याणकारी नही low कल्याणकारी बजट है ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्कूल अस्पताल बिजली पानी सड़क रोज़गार सब ग़ायब , किसान नौजवान महिलाएँ बच्चे किसी को ध्यान नही रखा गया।
">UP का बजट लोक कल्याणकारी नही low कल्याणकारी बजट है ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 26, 2022
स्कूल अस्पताल बिजली पानी सड़क रोज़गार सब ग़ायब , किसान नौजवान महिलाएँ बच्चे किसी को ध्यान नही रखा गया।UP का बजट लोक कल्याणकारी नही low कल्याणकारी बजट है ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 26, 2022
स्कूल अस्पताल बिजली पानी सड़क रोज़गार सब ग़ायब , किसान नौजवान महिलाएँ बच्चे किसी को ध्यान नही रखा गया।
बजट ‘लोक’ कल्याणकारी नहीं ‘लो’ कल्याणकारी : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने बजट पर तीखी प्रतक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि 'UP का बजट लोक कल्याणकारी नहीं low कल्याणकारी बजट है.' स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, रोज़गार सब ग़ायब. किसान, नौजवान, महिलाएं, बच्चे किसी को ध्यान में नही रखा गया.' आप सांसद संजय सिंह ने यूपी में जारी बजट को किसी काम का नहीं बताया है. उन्होंने कहा है कि बजट में न तो आम लोगों का ख्याल रखा गया है और न ही व्यापारियों और कर्मचारियों का. बजट में स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए कोई प्राविधान ही नहीं किया गया. जो व्यापारी भाजपा के सबसे करीबी माने जाते हैं उनके लिए बजट में कुछ किया ही नहीं. व्यापारियों की अनदेखी की है. उन्होंने कहा कि व्यापिरयों ने सरकार से बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी जिसपर बजट में काई प्राविधान ही नहीं किया गया. इससे व्यापारियों में नाराजगी है.
बता दें, आज योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख कब भारीभरकम बजट पेश किया है. सीएम योगी के मुताबिक इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों के साथ-साथ प्रदेश के 25 करोड़ जनता की जनभावना को ध्यान में रखते हुए पेश किया है.
इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने 6.10 लाख करोड़ का भारी भरकम बजट पेश किया