लखनऊः सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेताओं के शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी में लगातार विकेट गिर रहे हैं. बाबा मुख्यमंत्री क्रिकेट खेलना भी नहीं जानते हैं और अब उनके हाथ से कैच छूट गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि 80% लोग सपा के साथ खड़े हैं और बीजेपी का सफाया होना तय है. जो तीन चौथाई की बात कर रहे थे. सच्चाई यह है कि वह 3-4 सीटों की बात कर रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री जी रटने वाला आदमी लगा लो और रटने के साथ एक गणित का भी अध्यापक रख लें.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मंत्रियों के सपा में आते ही बाबा मुख्यमंत्री गोरखपुर चले गए हैं. उनकी 11 मार्च की टिकट कराई है लेकिन अभी से चले गए हैं. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के लिए बैठी है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के पास कोई ठोस उपलब्धि नहीं है. किसानों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया और खाद में भी 5 किलो चोरी हो गई. आज पेट्रोल- डीजल कम्पनियां 600% फायदा कमा रहीं हैं. बीजेपी बड़े उद्योगपतियों की जेब भर रही है. उन्होंने कहा कि छापा मारना था कहीं और मार दिया कहीं और, यह तो हाल है इनका. अखिलेश यादव ने कहा कि यह सेमीफाइनल नहीं फाइनल चुनाव है. बाबा फेल हो चुके हैं, कितने भी दिल्ली वाले आएं अब कुछ नहीं होगा. इस बार हमारे नेताओं की स्ट्रेटेजी भी समझ नहीं पाए.
इसे भी पढ़ें-सरकार बनाएं दलित, पिछड़े और मलाई खाएं अगड़े, यह नहीं चलेगाः स्वामी प्रसाद मौर्य
उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग डिजिटल के साथ फिजिकल भी मजबूत हैं. कोविड की वजह से चुनाव प्रचार डिजिटल हो रहे हैं. डिजिटल चुनाव में हमारे कार्यकर्ता फिजिकल फिट हैं, जीतेंगे चुनाव. हम भाजपा का फिजिकल मुकाबला करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था मौर्या जी साथ आ जाएंगे और अभी तो किसी को स्टूल मिलता था अब स्टूल वालों का क्या होगा. उन्होंने कहा कि सबको मिलकर सरकार बनानी है और भाजपा का सफाया करना है.
वहीं, अखिलेश यादव की इस वर्चुअल रैली और तमाम नेताओं के शामिल होने के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकोल की खूब धज्जियां उड़ी. सपा कार्यालय और आसपास की सड़कों में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम था. आचार संहिता का भरपूर उल्लंघन समाजवादी पार्टी कार्यालय में देखने को मिला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप