ETV Bharat / state

अपराधियों को संरक्षण, गरीब को गोली, यही भाजपा सरकार की देनः अखिलेश यादव

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:44 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेटियों का सम्मान पूर्वक जीना दुश्वार है. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं पर कोई रोक नहीं लग रही है. मुख्यमंत्री ने जैसे-तैसे साढ़े तीन साल से ऊपर के दिन निकाल लिए हैं, उनके अपराध के प्रति जीरो टालरेंस का दावा एक बड़े जीरो में बदल गया है.

lucknow news
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा योगी सरकार के कार्यकाल में बेटियों का सम्मान से जीना दुश्वार हो चुका है. प्रदेश में आए दिन होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं को सरकार रोकने में नाकाम है. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का ऐसा तांडव पहले कभी नहीं देखा गया. लुटेरों को संरक्षण और गरीब को गोली मारना, यही भाजपा सरकार की जनता को देन है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैसे-तैसे साढ़े तीन साल से अधिक का समय बिता दिया है. उनके अपराध के प्रति जीरो टालरेंस का दावा एक बड़े जीरो में बदल गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ का रोमियो स्क्वाड लापता है. अब चलते-चलाते जिलों में रोल माॅडल चुनने का कथित मिशन शक्ति अभियान चलाने जा रहे हैं. इसका हश्र भी वही होना है, जो अब तक उनके वादों, निर्देशों और आदेशों का होता रहा है.

दुष्कर्म मामलों में पुलिस-प्रशासन की लीपापोती
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता पूछती है कि आखिर कितने हाथरस, बलिया, झांसी, बलरामपुर और बाराबंकी कांड दोहराए जाएंगे. इन सभी घटनाओं में बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में पुलिस और प्रशासन की लीपापोती की नीति रही है. बच्चियों से बर्बरतापूर्ण कृत्य अमानवीयता की हद निंदनीय और शर्मनाक है. हाथरस में दलित बेटी की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या और आधी रात में पुलिस ने जबरन उसका दाह संस्कार कर दिया. इसी तरह बाराबंकी में भी बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई, जो कि भाजपा सरकार की नाकामी है.

बलिया कांड में भाजपा नेता को दी छूट
अखिलेश यादव ने कहा कि बलिया में 15 अक्टूबर को राशन दुकान के आवंटन के विवाद में भाजपा नेता ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि मौके पर मौजूद सीओ और एसडीएम ने आरोपी को पकड़ लिया था. इसके बाद भी उसे छोड़ दिया गया. पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के सामने गोली चलाने वाले दुस्साहसी को भाजपा नेता होने के कारण छूट मिल गई. क्षेत्रीय भाजपा विधायक भी हत्यारोपित की पैरवी में उतर आए हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 17 अक्टूबर को बलिया जाएगा.

अपराधियों को संरक्षण दे रहे सत्ताधारी
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में अपराधियों को सत्ताधारियों का संरक्षण मिल रहा है. राज्य सरकार माफियाओं के आगे नतमस्तक है. राज्यपाल को प्रदेश में रोजाना बढ़ती अराजक स्थिति का संज्ञान लेना चाहिए और अपने संवैधानिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए.


19 अक्टूबर को प्रदेशभर में डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन
सपा अध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश के सभी जनपदों में 19 अक्टूबर को ध्वस्त कानून व्यवस्था के संबंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा योगी सरकार के कार्यकाल में बेटियों का सम्मान से जीना दुश्वार हो चुका है. प्रदेश में आए दिन होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं को सरकार रोकने में नाकाम है. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का ऐसा तांडव पहले कभी नहीं देखा गया. लुटेरों को संरक्षण और गरीब को गोली मारना, यही भाजपा सरकार की जनता को देन है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैसे-तैसे साढ़े तीन साल से अधिक का समय बिता दिया है. उनके अपराध के प्रति जीरो टालरेंस का दावा एक बड़े जीरो में बदल गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ का रोमियो स्क्वाड लापता है. अब चलते-चलाते जिलों में रोल माॅडल चुनने का कथित मिशन शक्ति अभियान चलाने जा रहे हैं. इसका हश्र भी वही होना है, जो अब तक उनके वादों, निर्देशों और आदेशों का होता रहा है.

दुष्कर्म मामलों में पुलिस-प्रशासन की लीपापोती
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता पूछती है कि आखिर कितने हाथरस, बलिया, झांसी, बलरामपुर और बाराबंकी कांड दोहराए जाएंगे. इन सभी घटनाओं में बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में पुलिस और प्रशासन की लीपापोती की नीति रही है. बच्चियों से बर्बरतापूर्ण कृत्य अमानवीयता की हद निंदनीय और शर्मनाक है. हाथरस में दलित बेटी की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या और आधी रात में पुलिस ने जबरन उसका दाह संस्कार कर दिया. इसी तरह बाराबंकी में भी बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई, जो कि भाजपा सरकार की नाकामी है.

बलिया कांड में भाजपा नेता को दी छूट
अखिलेश यादव ने कहा कि बलिया में 15 अक्टूबर को राशन दुकान के आवंटन के विवाद में भाजपा नेता ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि मौके पर मौजूद सीओ और एसडीएम ने आरोपी को पकड़ लिया था. इसके बाद भी उसे छोड़ दिया गया. पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के सामने गोली चलाने वाले दुस्साहसी को भाजपा नेता होने के कारण छूट मिल गई. क्षेत्रीय भाजपा विधायक भी हत्यारोपित की पैरवी में उतर आए हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 17 अक्टूबर को बलिया जाएगा.

अपराधियों को संरक्षण दे रहे सत्ताधारी
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में अपराधियों को सत्ताधारियों का संरक्षण मिल रहा है. राज्य सरकार माफियाओं के आगे नतमस्तक है. राज्यपाल को प्रदेश में रोजाना बढ़ती अराजक स्थिति का संज्ञान लेना चाहिए और अपने संवैधानिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए.


19 अक्टूबर को प्रदेशभर में डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन
सपा अध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश के सभी जनपदों में 19 अक्टूबर को ध्वस्त कानून व्यवस्था के संबंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.