ETV Bharat / state

दिल्ली के हालात के लिए भाजपा जिम्मेदार : अखिलेश यादव - Lucknow news

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "26 जनवरी को दिल्ली में जो भी हुआ उसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार हैं." उन्होंने कहा, "किसान नेताओं के साथ देश की भावना और सहानुभूति है."

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:58 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश के जनपदों से आए बड़ी संख्या में लोगों से मुलाकात की उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी तालमेल बनाकर पार्टी और संगठन को मजबूत करें. इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "26 जनवरी को दिल्ली में जो भी हुआ उसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार हैं. इन चुनावों से लोकतंत्र को बचाने का काम भी होगा. भाजपा ने उत्तर प्रदेश की काफी बदनामी की है."

अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा जनता को निरर्थक मुद्दों में उलझा कर समाज को डराए रखना चाहती हैं. शोषणकारी, दमनकारी भाजपा सरकार अब अपने जाने के अच्छे दिन गिन रही है." उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने कहा, "किसान नेताओं के साथ देश की भावना और सहानुभूति है".

'दिल्ली हालात के लिए भाजपा जिम्मेदार'

सपा अध्यक्ष ने कहा कि "दिल्ली में 26 जनवरी 2021 को जो हालात बने उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. भाजपा ने किसानों को जिस प्रकार निरन्तर प्रताड़ित, अपमानित और उपेक्षित किया उससे उनके रोष को आक्रोश में बदलने में निर्णायक भूमिका निभाई है. भाजपा सरकार को 26 जनवरी की घटनाओं के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कृषि कानून तुरन्त रद्द करने का एलान करना चाहिए."

'समाजवादी सरकार में शुरू हुआ था पूर्वांचल एक्सप्रेस वे'

अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि "समाजवादी सरकार के समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने की तैयारियां शुरू हुई. भाजपा सरकार अभी तक इसे पूरा नहीं कर सकी है. भाजपा सरकार ने चार वर्ष में गन्ना का एक रूपया नहीं बढ़ाया. सब जानते है कई नई चीनी मिले समाजवादी पार्टी की सरकार में चलाई गई, लेकिन भाजपा तो झूठ बोलने की राजनीति करती है. सच से उसे डर लगता है."

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश के जनपदों से आए बड़ी संख्या में लोगों से मुलाकात की उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी तालमेल बनाकर पार्टी और संगठन को मजबूत करें. इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "26 जनवरी को दिल्ली में जो भी हुआ उसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार हैं. इन चुनावों से लोकतंत्र को बचाने का काम भी होगा. भाजपा ने उत्तर प्रदेश की काफी बदनामी की है."

अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा जनता को निरर्थक मुद्दों में उलझा कर समाज को डराए रखना चाहती हैं. शोषणकारी, दमनकारी भाजपा सरकार अब अपने जाने के अच्छे दिन गिन रही है." उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने कहा, "किसान नेताओं के साथ देश की भावना और सहानुभूति है".

'दिल्ली हालात के लिए भाजपा जिम्मेदार'

सपा अध्यक्ष ने कहा कि "दिल्ली में 26 जनवरी 2021 को जो हालात बने उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. भाजपा ने किसानों को जिस प्रकार निरन्तर प्रताड़ित, अपमानित और उपेक्षित किया उससे उनके रोष को आक्रोश में बदलने में निर्णायक भूमिका निभाई है. भाजपा सरकार को 26 जनवरी की घटनाओं के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कृषि कानून तुरन्त रद्द करने का एलान करना चाहिए."

'समाजवादी सरकार में शुरू हुआ था पूर्वांचल एक्सप्रेस वे'

अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि "समाजवादी सरकार के समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने की तैयारियां शुरू हुई. भाजपा सरकार अभी तक इसे पूरा नहीं कर सकी है. भाजपा सरकार ने चार वर्ष में गन्ना का एक रूपया नहीं बढ़ाया. सब जानते है कई नई चीनी मिले समाजवादी पार्टी की सरकार में चलाई गई, लेकिन भाजपा तो झूठ बोलने की राजनीति करती है. सच से उसे डर लगता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.