लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू होगी. गरीब परिवारों को 18 हजार रुपए वार्षिक मदद मिलेगी. वहीं चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर चुनाव लड़ने का फैसला करूंगा, क्योंकि वहां की जनता ने मुझे लोकसभा भेजा है. इस दौरान उन्होंने अपर्णा यादव को बीजेपी में शामिल होने की बधाई भी दी.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गई थी. बहुत से लोगों की मदद करने का काम किया गया था. 50 लाख परिवारों की मदद हुई थी. यह योजना फिर सरकार आने पर शुरू किया जाएगा. 18 हजार रुपए प्रतिमाह देने का काम होगा. पहले छह हजार दिया जाता था. हमारी सरकार आने पर गरीबी परिवारों की मदद करेंगे. जब हम सरकार में थे तो प्रदेश भर में गरीब परिवारों की मदद करने का काम कर चुके हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि अपर्णा के जाने की बधाई और शुभकामनाएं. खुशी की बात यह है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. हमारी विचारधारा का वहां विस्तार होगा. कहा कि नेताजी ने बहुत कोशिश की समझाने की,नहीं समझ आया तो कोई क्या कर सकता है. टिकट नहीं मिलने की बात पर अखिलेश ने कहा कि अभी टिकट सभी बंटे ही कहां है सब. आगे यह भी कहा हम जिन्हें टिकट नहीं दे पा रहे हैं उन्हें वो दे रहे हैं. समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है.
अपर्णा के राष्ट्रवाद के सवाल पर अखिलेश ने कहा- मैं मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं. बचपन से लेकर 7 साल गुजारे हैं. पूरे देश की सीमाओं पर मिलिट्री स्कूल के लोग मिलेंगे. राष्ट्रपति के एडीसी ने हमें कमांड किया है. हमारे कई सीनियरों ने शहादत दी है. कई हमारे सीनियर दुनिया की बड़ी कंपनियों में हैं. अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों को और मुझे भाजपा का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. उनके टॉप लीडरशिप के लोग और क्लासमेट आर्मी में रहे हो तो बताएं.
इसे भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित