लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे हैं. अखिलेश यादव दिल्ली में बुधवार को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाया गया है. इन नेताओं के साथ ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को लेकर चर्चा करेंगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में बुधवार को दोपहर 3 बजे यह बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के चयन और चुनावी रणनीति पर चर्चा होनी है. इसमें शामिल होने के लिए अखिलेश यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. अखिलेश यादव का कहना है कि राष्ट्रपति पद के लिए ममता बनर्जी की तरफ से जिसका भी नाम दिया जाएगा, वो उसका समर्थन करेंगे.
यह भी पढ़ें- संघ प्रमुख मोहन भागवत मुजफ्फरनगर पहुंचे, संत समागम कार्यक्रम में हुए शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीमार चल रही हैं और वो दिल्ली के एक अस्पताल में एडमिट हैं. ऐसे में वो इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. ऐसे में इस बैठक का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं. ममता बनर्जी हमेशा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में रही हैं और वह विपक्षी दलों को एकजुट करने में प्रयासरत रही हैं.
इसी क्रम में उन्होंने राष्ट्रपति के चुनाव में भी आगे आकर सभी विपक्षी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने की कोशिश की कोशिश की है. इसी के चलते आज दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है और तमाम विपक्षी दलों के नेताओं शामिल हो रहे हैं. हालांकि इस बैठक से बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने किनारा कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप