लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि वह न केवल पिछड़ों बल्कि दलितों का भी आरक्षण समाप्त करना चाहती है. निकाय चुनाव के आरक्षण में यह बात स्पष्ट हो गई है, यही नहीं अपनी हार की दर से भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव से भाग रहे हैं.
अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण की दुश्मन है. अभी तो केवल पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश की गई है. धीरे-धीरे भारतीय जनता पार्टी दलितों का भी आरक्षण समाप्त कर देगी. समाजवादी पार्टी इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का पिछड़ों के प्रति व्यवहार सौतेला व्यवहार रहा है. ओबीसी वर्ग को गुलाम बनाने का षडयंत्र चल रहा है. उनकी आने वाली नस्लों को खत्म कर रही है. उनको सत्ता में भागीदारी नहीं देना चाहती है. भाजपा उनको भागीदारी नहीं दे रही है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पिछड़ों के वोटों से बनी सरकार पिछड़ों के लिए कुछ नहीं कर रही है. भाजपा ज़ब तक सरकार में है आरक्षण सुरक्षित नहीं है. अनेक बार इनका सौतेला व्यवहार देखा जा चुका है. 2017 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई थी तब, पुलिस भर्ती का रिजल्ट घोषित किया और कुछ दिन बाद उसको समाप्त कर दिया था. पिछड़ों और दलितों को नौकरी से बाहर जाना पड़ा था. भाजपा में जाने के बाद वहां नेताओं की आत्मा मर जाती है. यह पिछड़ों का वोट लेते हैं मगर उनकी आवाज नहीं सुनते हैं. हम सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव से भाग रही है. भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक जैसे. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भावना से हम भारत जोड़ो के साथ हैं, लेकिन कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में कोई फर्क नहीं है. दोनों की नीतियां एक जैसी हैं. वैसे भी हमको इस यात्रा में शामिल होने का अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है.
पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडेय के नेतृत्व में अयोध्या के व्यापारी आए हुए थे. जिन का आरोप था कि नया घाट से सहादतगंज तक व्यापार चौपट कर दिया है. मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : वक्फ बोर्ड के बाद मदरसा बोर्ड में रार, छुट्टियों के लेकर चेयरमैन और सदस्य के बीच ठनी