लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से उन्नाव रेप कांड में हस्तक्षेप करने की अपील की. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और कहा कि पीड़िता के साथ न्याय होना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि-
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से हुई मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी. मैं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उत्तर प्रदेश में स्वागत करने के लिए आया था. उन्नाव की घटना के बारे में सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि पीड़िता का परिवार बहुत दुखी है. पीड़िता का परिवार प्रशासन पर भरोसा बिल्कुल भी नहीं कर रहा है. पहले दिन से FIR लिखाने तक के लिए उस परिवार को संघर्ष करना पड़ा. जब पीड़िता ने सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया, तब जाकर मामले में एफआईआर दर्ज की गई. पीड़िता का परिवार न्याय चाहता है, और मैं भी यही कह रहा हूं कि पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए. समाजवादी पार्टी लगातार इस मुद्दे को उठाकर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाती रहेगी.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेप कांड के बाद सड़क दुर्घटना से बीजेपी और योगी आदित्यनाथ सरकार घिरी हुई है. जिसके बाद विपक्षी हमलों से घबराई बीजेपी ने पार्टी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निलंबित करने की जानकारी दी.