ETV Bharat / state

मृतक महिला दारोगा के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, सरकार पर लगाया ये आरोप - UP Police News

अमेठी में संदिग्ध परिस्थियों में महिला दारोगा की मौत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जातिवादी होने का आरोप लगाया.

मृतक महिला दरोगा के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, सरकार पर लगाया ये आरोप
मृतक महिला दरोगा के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, सरकार पर लगाया ये आरोप
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 7:16 PM IST

लखनऊः सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज गोसाईंगंज में मृतक महिला दारोगा के परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर स्तर पर मदद का भरोसा दिया. पिछले दिनों अमेठी में महिला दारोगा रश्मि यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई वरिष्ठ नेताओं के साथ गोसाईगंज जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. महिला दारोगा के परिवार को अखिलेश यादव ने सांत्वना दी और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की बात कही. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए न्याय का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी सदन में सवाल उठाएगी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ सपा नेता राजेंद्र चौधरी व सीएल वर्मा भी मौजूद रहे.

मृतक महिला दारोगा के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा कि परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है महिला दारोगा की मृत्यु दु:खद है. जनता की सेवा के लिए नौकरी ज्वाइन की थी. मेहनत से पढ़ाई कर नौकरी पाई थी और किन परिस्थितियों में आत्महत्या करनी पड़ी यह जांच का विषय है.

मृतक महिला दरोगा के परिजनों से मिले अखिलेश यादव.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज थानों पर राजनैतिक दबाव है और प्रदेश में जाति के आधार पर काम हो रहा है. सिर्फ एक जाति के लोगों का दबदबा है. प्रयागराज में 5 लोगों की हत्या हो गई. पुलिस सो रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगाते थे दूसरे दलों पर आज यूपी के एक कोने से दूसरे कोने तक देख लें तो मुख्यमंत्री की जाति के ही लोग बैठकर अन्याय कर रहे हैं. जिस जिले में महिला दारोगा की मौत हुई है संदिग्ध परिस्थितियों में वहां भी नीचे से ऊपर तक सब एक ही जाति के यानी मुख्यमंत्री के जाति के लोग बैठे हुए हैं. ऐसे में कैसे न्याय मिलने की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कई घटनाएं ऐसी हैं जिसमें पुलिस पर ही सवाल उठे हैं. पिछली बीजेपी सरकार में एटा की घटना में पुलिस को जेल जाना पड़ा था. आज भी बस्ती में 50 लाख की फिरौती के लिए एक बच्चे को उठा लिया गया. वहीं, लखनऊ में पुलिस की गाड़ी से एक बच्चे को कुचलकर मार दिया गया. वहीं, जब परिवार के लोग न्याय मांगते हैं तो उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जाती है. ऐसे कई मामलों में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.


जेल में बंद आजम खान के सवाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान की समाजवादी पार्टी जो भी कानूनी मदद कर सकती है वह करेगी. उनके साथ जो अन्याय हुआ है वह बीजेपी ने किया है और बीजेपी वहां जानबूझकर ऐसे अधिकारियों को लेकर गई जिससे उन पर अन्याय हो सके और झूठे मुकदमे लग सके. इसके अलावा कानून व्यवस्था बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ प्रचार कर रही है और धरातल पर स्थिति बहुत ही बदहाल हो चुकी है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है और रोज घटनाएं हो रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज गोसाईंगंज में मृतक महिला दारोगा के परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर स्तर पर मदद का भरोसा दिया. पिछले दिनों अमेठी में महिला दारोगा रश्मि यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई वरिष्ठ नेताओं के साथ गोसाईगंज जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. महिला दारोगा के परिवार को अखिलेश यादव ने सांत्वना दी और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की बात कही. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए न्याय का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी सदन में सवाल उठाएगी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ सपा नेता राजेंद्र चौधरी व सीएल वर्मा भी मौजूद रहे.

मृतक महिला दारोगा के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा कि परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है महिला दारोगा की मृत्यु दु:खद है. जनता की सेवा के लिए नौकरी ज्वाइन की थी. मेहनत से पढ़ाई कर नौकरी पाई थी और किन परिस्थितियों में आत्महत्या करनी पड़ी यह जांच का विषय है.

मृतक महिला दरोगा के परिजनों से मिले अखिलेश यादव.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज थानों पर राजनैतिक दबाव है और प्रदेश में जाति के आधार पर काम हो रहा है. सिर्फ एक जाति के लोगों का दबदबा है. प्रयागराज में 5 लोगों की हत्या हो गई. पुलिस सो रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगाते थे दूसरे दलों पर आज यूपी के एक कोने से दूसरे कोने तक देख लें तो मुख्यमंत्री की जाति के ही लोग बैठकर अन्याय कर रहे हैं. जिस जिले में महिला दारोगा की मौत हुई है संदिग्ध परिस्थितियों में वहां भी नीचे से ऊपर तक सब एक ही जाति के यानी मुख्यमंत्री के जाति के लोग बैठे हुए हैं. ऐसे में कैसे न्याय मिलने की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कई घटनाएं ऐसी हैं जिसमें पुलिस पर ही सवाल उठे हैं. पिछली बीजेपी सरकार में एटा की घटना में पुलिस को जेल जाना पड़ा था. आज भी बस्ती में 50 लाख की फिरौती के लिए एक बच्चे को उठा लिया गया. वहीं, लखनऊ में पुलिस की गाड़ी से एक बच्चे को कुचलकर मार दिया गया. वहीं, जब परिवार के लोग न्याय मांगते हैं तो उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जाती है. ऐसे कई मामलों में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.


जेल में बंद आजम खान के सवाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान की समाजवादी पार्टी जो भी कानूनी मदद कर सकती है वह करेगी. उनके साथ जो अन्याय हुआ है वह बीजेपी ने किया है और बीजेपी वहां जानबूझकर ऐसे अधिकारियों को लेकर गई जिससे उन पर अन्याय हो सके और झूठे मुकदमे लग सके. इसके अलावा कानून व्यवस्था बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ प्रचार कर रही है और धरातल पर स्थिति बहुत ही बदहाल हो चुकी है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है और रोज घटनाएं हो रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 24, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.