लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन भी मौजूद रहे.
कार्रवाई करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
- अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ अराजकता है.
- प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है.
- राज्यपाल पहले भी सरकार और मुझे जगाने का काम करते थे. हर छोटी-बड़ी घटना पर वह हस्तक्षेप करते थे, पत्र लिखते थे.
- आज वकील की चैंबर में हत्या हो रही है, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं.
- लखनऊ में मीटिंग तो होती है, लेकिन अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं, सरकार फेल साबित हो रही है.
- राज्यपाल को चाहिए कि वह योगी आदित्यनाथ सरकार को जगाने का काम करें.
- पहले यह बातें आती थी कि यादव अधिकारी हर जगह हैं, लेकिन अब यह कहीं देखने को नहीं मिल रहा है.
- सरकार दुर्भावना के नजरिये से आजम खान पर कार्रवाई कर रही है, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है.
- राज्यपाल को कानून-व्यवस्था के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.
- हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल राम नाईक इस सरकार को भी जगाने का काम करेंगे.