लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर आजम खान पर दर्ज मुकदमों को लेकर शिकायत की. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के बाद कहा कि आजम खान के खिलाफ लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज करके सरकार उनका शोषण कर रही है, इसलिए हम राज्यपाल से मिले हैं
राज्यपाल से हमने कहा है कि सरकार लगातार अन्याय कर रही है. उन्होंने वर्क मोड और मदरसों के सर्वे को लेकर कहा कि हम इसका विरोध करते हैं. गौरतलब है कि अभी विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमलावर होते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, अखिलेश ने बीजेपी पर पक्षपात करने का भी गंभीर आरोप लगाया.
अपने ज्ञापन में अखिलेश यादव ने लिखा कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार न केवल आजम खान बल्कि समाजवादी पार्टी के कई विधायकों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर लगातार उत्पीड़न कर रही है. जिससे वे समाजवादी पार्टी को दबाव में लेना चाहते है. उत्तर प्रदेश में मदरसों और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे का सरकार ने जो प्रयास शुरू किया है उसका हम विरोध करते हैं.
अखिलेश यादव सुबह करीब 10:15 अपने कई विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात राज्यपाल के साथ लगभग 15 मिनट तक चली. इस दौरान उनके साथ में वरिष्ठ विधायक रविदास मेहरोत्रा के अलावा कई अन्य सपा विधायक मौजूद रहे.
मुलाकात से वापस आने के बाद राजभवन के गेट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके वरिष्ठ नेता आजम खान का लगातार उत्पीड़न कर रही है. उनके और उनके परिवार पर अनेक फर्जी मुकदमे लाद दिए गए हैं. केवल आजम खान नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है. उन पर केस करके उन्हें दबाव में लेने की कोशिश की जा रही है. इसी बात की शिकायत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की गई है.
दरअसल, अखिलेश यादव ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. उन्हें शुक्रवार सुबह 10:15 पर मुलाकात करने का समय मिला था. सपा प्रमुख आजम खान और उनके परिवार पर दर्ज किए जा रहे लगातार मुकदमा को रोकने और उनकी प्रताड़ना को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर भी राज्यपाल को ज्ञापन दिया.
इसे भी पढे़ं- सबको इंतजार था दहाड़ का पर ये निकला बिल्ली मौसी के परिवार का, चीते का वीडियो शेयर कर अखिलेश का BJP पर तंज