लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है. गुरुवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की मुलाकात हुई. विधानसभा चुनाव को लेकर सपा-आरएलडी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि जयंत चौधरी के साथ विकास की बात हुई. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में करीब 32 सीटों पर सहमति बन गयी है.
-
श्री जयंत चौधरी जी के साथ उप्र के भविष्य के विकास की बात… pic.twitter.com/yDM0JB4OIP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री जयंत चौधरी जी के साथ उप्र के भविष्य के विकास की बात… pic.twitter.com/yDM0JB4OIP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 6, 2022श्री जयंत चौधरी जी के साथ उप्र के भविष्य के विकास की बात… pic.twitter.com/yDM0JB4OIP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 6, 2022
माना जा रहा है कि जल्द ही सीटों के बंटवारे पर औपचारिक मुहर लग जाएगी. राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी यूपी में अपने प्रभाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही पूर्वांचल, अवध की कुछ सीटों पर दावेदारी ठोक रहा है. ऐसे में सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ था.
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बातचीत की शुरुआती दौर में 62 सीटों की मांग की थी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रालोद को करीब 35 सीट देने पर राजी हो गए हैं. इसके अलावा कई अन्य सीटों पर रालोद की तरफ से दावेदारी की जा रही है, उन सीटों को लेकर अखिलेश यादव सहमत नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें- यूपी में जुड़ रहे विकास के नए आयाम, हो रहा परिवर्तन : राम नाईक
पिछले साल चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद जयंत चौधरी के सामने अपनी पार्टी के खोते जनाधार को बचाने की चुनौती है. किसान आंदोलन ने जयंत चौधरी को वो मौका भी दिया. जंयत पिछले एक साल से जिस तरह आंदोलनकारियों के साथ खड़े रहे, उससे भी उनको खूब सहानभूति मिली. अब जयंत को लगता है कि पश्चिमी यूपी में जाट-सिख और मुस्लिम की लामबंदी के बदौलत आरएलडी फिर से अपनी खोई ताकत जुटा चुकी है और इसीलिए जंयत चौधरी अब इसका भरपूर फायदा उठाना चाहते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप