ETV Bharat / state

महिला प्रस्तावक से बदसलूकी पर भड़के अखिलेश, कहा- 'लिस्ट तैयार हो रही है, सबका होगा हिसाब' - लखनऊ का समाचार

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लखीमपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान सपा की महिला प्रस्तावक से हुई बदसलूकी मामले में बीजेपी पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि आने दो हमारा शासन एक-एक अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है, सबका हिसाब होगा.

बीजेपी पर भड़के अखिलेश
बीजेपी पर भड़के अखिलेश
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:33 PM IST

लखनऊः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वे लखीमपुर में एसपी के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान महिला प्रस्तावक से हुई बदसलूकी के मामले में बीजेपी सरकार को घेर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो पार्टी दूसरी पार्टियों को गुंडा पार्टी कह रही थी, वो सबसे बड़ी गुंडा पार्टी निकली. जिन अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी और जनता को अपमानित किया है. एसपी उनकी लिस्ट तैयार कर रही है, 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने वाली है. एक-एक का हिसाब लिया जाएगा.

बीजेपी पर भड़के अखिलेश

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (block pramukh chunav) के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान कई जिलों में हिंसा, मारपीट, प्रत्याशियों के पर्चे फाड़े जाने और बदसलूकी के मामले सामने आए. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस हिंसा के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है. उन्होंने इस मामले में हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने प्रदेश भर में गुंडों को आजादी दे रखी है. जो अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं, उनको समाजवादी पार्टी चिन्हित कर रही है. वक्त आने पर उनका भी हिसाब किया जाएगा.

'लिस्ट तैयार हो रही है, सबका होगा हिसाब'

इसे भी पढ़ें- पप्पू यादव का अखिलेश पर तंज, कहा- तुमसे न हो पाएगा, मुझे जेल से बाहर आने दो

क्या यही है योगी राज का अनुशासन!

अखिलेश यादव ने कहा कि अनुशासित पार्टी होने का दम भरने वाली बीजेपी के गुंडे एक महिला की इज्जत को तार-तार कर देते हैं. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के लोग इस स्तर तक उतर आए हैं. जिन्होंने महिला के साथ दुर्व्यहार किया वो सब बीजेपी के गुंडे हैं. बीजेपी ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और अब ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के हर ब्लॉक में नंगा नाच और खुली गुंडागर्दी की है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी बदसलूकी मामला: CM योगी के आदेश पर पूरा थाना सस्पेंड

वहीं ओवैसी की उत्तर प्रदेश में इन्ट्री होने के जबाव में उन्होंने कहा कि जितने भी दल यूपी में आ रहे हैं. वो सभी विकास की बात कर रहे हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है, जब लोकतंत्र बचेगा तभी विकास होगा. विकास सिर्फ समाजवादी पार्टी ने किया है. एसपी प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है और लोगों को अपमानित किया जा रहा है. इससे आजिज आकर जनता अब बदलाव चाहती है. प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.

लखनऊः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वे लखीमपुर में एसपी के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान महिला प्रस्तावक से हुई बदसलूकी के मामले में बीजेपी सरकार को घेर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो पार्टी दूसरी पार्टियों को गुंडा पार्टी कह रही थी, वो सबसे बड़ी गुंडा पार्टी निकली. जिन अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी और जनता को अपमानित किया है. एसपी उनकी लिस्ट तैयार कर रही है, 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने वाली है. एक-एक का हिसाब लिया जाएगा.

बीजेपी पर भड़के अखिलेश

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (block pramukh chunav) के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान कई जिलों में हिंसा, मारपीट, प्रत्याशियों के पर्चे फाड़े जाने और बदसलूकी के मामले सामने आए. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस हिंसा के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है. उन्होंने इस मामले में हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने प्रदेश भर में गुंडों को आजादी दे रखी है. जो अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं, उनको समाजवादी पार्टी चिन्हित कर रही है. वक्त आने पर उनका भी हिसाब किया जाएगा.

'लिस्ट तैयार हो रही है, सबका होगा हिसाब'

इसे भी पढ़ें- पप्पू यादव का अखिलेश पर तंज, कहा- तुमसे न हो पाएगा, मुझे जेल से बाहर आने दो

क्या यही है योगी राज का अनुशासन!

अखिलेश यादव ने कहा कि अनुशासित पार्टी होने का दम भरने वाली बीजेपी के गुंडे एक महिला की इज्जत को तार-तार कर देते हैं. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के लोग इस स्तर तक उतर आए हैं. जिन्होंने महिला के साथ दुर्व्यहार किया वो सब बीजेपी के गुंडे हैं. बीजेपी ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और अब ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के हर ब्लॉक में नंगा नाच और खुली गुंडागर्दी की है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी बदसलूकी मामला: CM योगी के आदेश पर पूरा थाना सस्पेंड

वहीं ओवैसी की उत्तर प्रदेश में इन्ट्री होने के जबाव में उन्होंने कहा कि जितने भी दल यूपी में आ रहे हैं. वो सभी विकास की बात कर रहे हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है, जब लोकतंत्र बचेगा तभी विकास होगा. विकास सिर्फ समाजवादी पार्टी ने किया है. एसपी प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है और लोगों को अपमानित किया जा रहा है. इससे आजिज आकर जनता अब बदलाव चाहती है. प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.