ETV Bharat / state

खजांची के जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने दी बधाई, दिया ये तोहफा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने बुधवार को सपा मुख्यालय में नोटबंदी के दिन बैंक की लाइन में जन्म लेने वाले खजांची को उसके छठवें जन्मदिन पर बधाई दी. अखिलेश यादव ने खजांची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे जन्मदिन पर कुछ भेंट स्वरूप कुछ पैसे भी भी दिए.

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:42 PM IST

ो

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने बुधवार को सपा मुख्यालय में नोटबंदी के दिन बैंक की लाइन में जन्म लेने वाले खजांची को उसके छठवें जन्मदिन पर बधाई दी. अखिलेश यादव ने खजांची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे जन्मदिन पर कुछ भेंट स्वरूप कुछ पैसे भी भी दिए. बुधवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर खजांची अपने पूरे परिवार के साथ अखिलेश यादव से मिला. अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के रामा पब्लिक स्कूल में खजांची की प्राइमरी की पढ़ाई पूरी कराने की जिम्मेदारी भी ली है. खजांची के साथ उसकी मां सर्वेशा देवी व अन्य परिवारी जन अखिलेश यादव से मिले. इस अवसर पर अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के सारे दावे फ़ेल… बस यही उपलब्धि की नकदी का चलन 71.84% बढ़ गया और ख़ज़ांची स्कूल जाने लगा.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में बढ़ रहे कालाधन, नकली नोट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के दावे के साथ 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी लागू की थी. नोटबंदी के 6 वर्ष पूर्ण होने पर भी वह कालाधन, नकली नोट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त नहीं कर पाई, जबकि नोटबंदी से जनता परेशान और देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में लगी सर्वेशा देवी ने 9 नवम्बर 2016 को खजांची को जन्म दिया. इस गरीब परिवार की उस समय किसी ने मदद नहीं की. सिर्फ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही घटना का संज्ञान लेकर परिवार की मदद की थी और नवजात का नाम ‘खजांची‘ रखा था, तब से समाजवादी पार्टी हर वर्ष ‘खजांची‘ का जन्मदिन मनाती है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने बुधवार को सपा मुख्यालय में नोटबंदी के दिन बैंक की लाइन में जन्म लेने वाले खजांची को उसके छठवें जन्मदिन पर बधाई दी. अखिलेश यादव ने खजांची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे जन्मदिन पर कुछ भेंट स्वरूप कुछ पैसे भी भी दिए. बुधवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर खजांची अपने पूरे परिवार के साथ अखिलेश यादव से मिला. अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के रामा पब्लिक स्कूल में खजांची की प्राइमरी की पढ़ाई पूरी कराने की जिम्मेदारी भी ली है. खजांची के साथ उसकी मां सर्वेशा देवी व अन्य परिवारी जन अखिलेश यादव से मिले. इस अवसर पर अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के सारे दावे फ़ेल… बस यही उपलब्धि की नकदी का चलन 71.84% बढ़ गया और ख़ज़ांची स्कूल जाने लगा.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में बढ़ रहे कालाधन, नकली नोट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के दावे के साथ 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी लागू की थी. नोटबंदी के 6 वर्ष पूर्ण होने पर भी वह कालाधन, नकली नोट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त नहीं कर पाई, जबकि नोटबंदी से जनता परेशान और देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में लगी सर्वेशा देवी ने 9 नवम्बर 2016 को खजांची को जन्म दिया. इस गरीब परिवार की उस समय किसी ने मदद नहीं की. सिर्फ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही घटना का संज्ञान लेकर परिवार की मदद की थी और नवजात का नाम ‘खजांची‘ रखा था, तब से समाजवादी पार्टी हर वर्ष ‘खजांची‘ का जन्मदिन मनाती है.

यह भी पढ़ें : सुभासपा ने उपचुनाव के लिये घोषित किए प्रत्याशी, मैनपुरी से रमाकांत व खतौली से रमेश प्रजापति बने उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.