ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में सभी सीमाओं को पार कर चुका है जंगलराज: अखिलेश यादव - law and order situation in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी किसानों के मुद्दे पर वह सवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज सभी सीमाओं को पार कर चुका है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:23 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज सभी सीमाएं पार कर चुका है. भाजपा सरकार की कुनीतियों से समाज का हर वर्ग अपने को प्रताड़ित महसूस कर रहा है. मुख्यमंत्री जब तब अपराध के खिलाफ जीरो टालरेंस का सबक पढ़ते हैं, लेकिन हकीकत में कोई उनको भाव नहीं देता है.

अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और उन्हें विधिव्यवस्था के तंत्र की जरा भी परवाह नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद और चौपट है.
भाजपा सरकार में लगातार शराब माफिया जहर मिलाकर लोगों की जान ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अब पुलिस कर्मियों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भाजपा राज में कानपुर काण्ड के बाद कासगंज में सत्ता संरक्षित शराब माफिया द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर एक सिपाही की हत्या कर दी गई, दारोगा गम्भीर रूप से घायल है. माफिया और सत्ताधीशों के सिंडीकेट ने एक बार फिर अपने फर्ज को अंजाम देने निकले पुलिसकर्मियों के लहू से धरती को रक्त रंजित कर दिया.

अम्बेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र में ताड़ी पीने से एक ग्रामीण मर गया और दूसरा अस्पताल में जिन्दगी-मौत से जूझ रहा है. आगरा में छापामार कार्रवाई होने के साथ-साथ मथुरा में भी नकली दवाएं पकड़ी गईं. फैक्टरी में नकली दवा बनाने वाली मशीने भी पकड़ी गईं. गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. यह स्थिति लगभग पूरे प्रदेश में है.अपराधी अपना समानांतर राज चला रहे हैं.

राजधानी में बढ़ी महिला उत्पीड़न की घटनाएं

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में महिला उत्पीड़न की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में एक छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ हुई, विरोध पर भाई को पीटा गया. सूचना के घंटों बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आशियाना थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई के बाद गले से चेन लूट ली गई. अपराध के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से सम्बन्धित अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सच तो यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ठोको नीति चल रही है. ठोको नीति के चलते पुलिस बेकसूर जनता को ठोक रही है.
प्रदेश में किसान आंदोलन के चलते राजनीतिक उथलपुथल की स्थिति बन गई है. जनता समझ रही है कि नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा करना भाजपा सरकार के बस की बात नहीं रह गई है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज सभी सीमाएं पार कर चुका है. भाजपा सरकार की कुनीतियों से समाज का हर वर्ग अपने को प्रताड़ित महसूस कर रहा है. मुख्यमंत्री जब तब अपराध के खिलाफ जीरो टालरेंस का सबक पढ़ते हैं, लेकिन हकीकत में कोई उनको भाव नहीं देता है.

अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और उन्हें विधिव्यवस्था के तंत्र की जरा भी परवाह नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद और चौपट है.
भाजपा सरकार में लगातार शराब माफिया जहर मिलाकर लोगों की जान ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अब पुलिस कर्मियों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भाजपा राज में कानपुर काण्ड के बाद कासगंज में सत्ता संरक्षित शराब माफिया द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर एक सिपाही की हत्या कर दी गई, दारोगा गम्भीर रूप से घायल है. माफिया और सत्ताधीशों के सिंडीकेट ने एक बार फिर अपने फर्ज को अंजाम देने निकले पुलिसकर्मियों के लहू से धरती को रक्त रंजित कर दिया.

अम्बेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र में ताड़ी पीने से एक ग्रामीण मर गया और दूसरा अस्पताल में जिन्दगी-मौत से जूझ रहा है. आगरा में छापामार कार्रवाई होने के साथ-साथ मथुरा में भी नकली दवाएं पकड़ी गईं. फैक्टरी में नकली दवा बनाने वाली मशीने भी पकड़ी गईं. गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. यह स्थिति लगभग पूरे प्रदेश में है.अपराधी अपना समानांतर राज चला रहे हैं.

राजधानी में बढ़ी महिला उत्पीड़न की घटनाएं

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में महिला उत्पीड़न की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में एक छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ हुई, विरोध पर भाई को पीटा गया. सूचना के घंटों बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आशियाना थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई के बाद गले से चेन लूट ली गई. अपराध के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से सम्बन्धित अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सच तो यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ठोको नीति चल रही है. ठोको नीति के चलते पुलिस बेकसूर जनता को ठोक रही है.
प्रदेश में किसान आंदोलन के चलते राजनीतिक उथलपुथल की स्थिति बन गई है. जनता समझ रही है कि नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा करना भाजपा सरकार के बस की बात नहीं रह गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.