लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने आगामी नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का सिलसिला तेज कर दिया है. पार्टी मुख्यालय में युवा नेताओं को अखिलेश यादव ने चुनावी तैयारियों को लेकर सम्बोधित करते हुए मंत्र दिए. आज युवा नेताओं के साथ बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करके लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है. देश में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. सरकारी एजेंसियों ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का उपयोग सत्ता विरोधी विपक्ष को डराने-धमकाने और समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए किया जाने लगा है. बुलडोजर से डराना भाजपा का एजेंडा है. भाजपा की इन्हीं कुनीतियों के चलते समाज का हर वर्ग परेशान है और अब वह भाजपा सरकार से छुटकारा पाना चाहता है. यादव ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा का हारना तय है. समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में विजयी होगी. जनता समाजवादी पार्टी के साथ है.'
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'आज नौजवानों के भविष्य के आगे अंधेरा है. रोटी-रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है. समाजवादी पार्टी उनके लिए आवाज उठाती रही है. महंगाई भाजपा के कारण है. किसान की आय दोगुनी कहां हुई? बिजली महंगी क्यों है? एक यूनिट बिजली का भाजपा राज में उत्पादन नहीं हुआ. फर्जी मुकदमों में समाजवादी पार्टी के नेताओं को फंसाया जा रहा है. रोजगार की दर 4.2 प्रतिशत है जो सच्चाई से दूर है. कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़ा नौजवान संघर्षशील है. वह कर्मठ और निष्ठावान है. भाजपा गुमराह करने में किसी हद तक जा सकती है. भाजपा वैमनस्य, नफरत की राजनीति करती है. भाजपा का मुकाबला करने के लिए समाजवादी युवा उत्साह से भरे हुए हैं. आगामी निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की धांधली रोकने में नौजवानों की सक्रिय भूमिका होगी.'
उन्होंने कहा कि 'मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार और समाजवादी पार्टी की जीत में नौजवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई थी. भाजपा की तमाम साजिशें मैनपुरी में सफल नहीं हो सकीं. नौजवानों को बिना किसी प्रलोभन और भय के किसी भी क्षेत्र में हो रहे अन्याय का कड़ा विरोध करना है. कहा कि भाजपा सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया. सिर्फ लम्बी-लम्बी डींगे मारने को ही भाजपा अपनी सफलता मानती है. असत्य बयानबाजी को अपना कौशल मानती है. उत्तर प्रदेश में निवेश के नाम पर राज्य की जनता से छल हो रहा है. समाजवादी पार्टी नेतृत्व को बदनाम करने में भाजपा दिन रात लगी रहती है. कहा कि जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए जरूरी है. सभी को हक और सम्मान तभी मिल सकेगा जब जातीय गणना के आधार पर उनके साथ न्याय होगा. समाजवादी पार्टी सरकार बनाने का अवसर मिलने पर तीन माह में उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना करा देगी.
-
जब मुख्यमंत्री ख़ुद व उनके आसपास उनके खास लोग जूता पहन सकते हैं तो पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गये? ऐसी भेदकारी सोच वाले लोग पिछड़ा वर्ग को उनका हक़ कभी नहीं देंगे। पिछड़े-दलित अब भाजपा के झांसे में नहीं आएंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री पढ़ें समाजवाद का मूल होता है बराबरी।
">जब मुख्यमंत्री ख़ुद व उनके आसपास उनके खास लोग जूता पहन सकते हैं तो पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गये? ऐसी भेदकारी सोच वाले लोग पिछड़ा वर्ग को उनका हक़ कभी नहीं देंगे। पिछड़े-दलित अब भाजपा के झांसे में नहीं आएंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 10, 2023
मुख्यमंत्री पढ़ें समाजवाद का मूल होता है बराबरी।जब मुख्यमंत्री ख़ुद व उनके आसपास उनके खास लोग जूता पहन सकते हैं तो पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गये? ऐसी भेदकारी सोच वाले लोग पिछड़ा वर्ग को उनका हक़ कभी नहीं देंगे। पिछड़े-दलित अब भाजपा के झांसे में नहीं आएंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 10, 2023
मुख्यमंत्री पढ़ें समाजवाद का मूल होता है बराबरी।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए नये महाभारत के युद्ध में समाजवादी पार्टी तैयार है. हम इस युद्ध में जनता के साथ हैं. बैठक में समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि, समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा तथा समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहाद भी बैठक में मौजूद रहे.
ओबीसी आयोग के सदस्यों के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट पेश किए जाने के समय जूता न पहनने को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके पूछा है कि जब मुख्यमंत्री ख़ुद व उनके आसपास उनके खास लोग जूता पहन सकते हैं तो पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गये? ऐसी भेदकारी सोच वाले लोग पिछड़ा वर्ग को उनका हक़ कभी नहीं देंगे. पिछड़े-दलित अब भाजपा के झांसे में नहीं आएंगे. मुख्यमंत्री पढ़ें समाजवाद का मूल होता है बराबरी.
यह भी पढ़ें : Deputy CM Brajesh Pathak ने कहा, आशा के मानदेय में लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त