लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला लेकर कहा कि यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद ही बदहाल व्यवस्था में है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य के पैमाने पर उप्र का निम्नतम आना ये दर्शाता है कि भाजपा राज में किस प्रकार स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाएं उपेक्षित हुई हैं. राजनीति के नाम पर एम्बुलेंस सेवाएं भी सुचारु नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: 2 सितंबर को CM योगी करेंगे सिग्नेचर बिल्डिंग का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत
अखिलेश यादव ने इसी बहाने सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर को भी निशाने में लिया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्गति की राजधानी बन गया है