लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने वरिष्ठ महिला समाजवादी नेता जूही सिंह (SP leader Juhi Singh) को सपा महिला सभा (SP Mahila Sabha) का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है. इसके अलावा उन्होंने वंदना यादव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षा की है कि वह महिला सभा (SP Mahila Sabha) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन करके अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) महिलाओं को भी अपने साथ जोड़ना चाहती है. इसलिए अखिलेश यादव ने वरिष्ठ सपा नेत्री जूही सिंह (SP leader Juhi Singh) को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सौंपी है. जूही सिंह (SP leader Juhi Singh) लगातार पार्टी का पक्ष रखने के लिए मीडिया के समक्ष उपस्थित रहती हैं. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को उम्मीद है कि जूही सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) चुनाव से पहले और मजबूत होगी. पार्टी के साथ नई महिलाएं भी जुड़ेंगी, जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा. जूही सिंह (SP leader Juhi Singh) को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लखनऊ पूर्व से विधानसभा प्रत्याशी भी बनाया था. हालांकि वे चुनाव नहीं जीत पाईं, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. इससे यह साफ हो जाता है कि लगातार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए काम कर रही जूही सिंह (SP leader Juhi Singh) को पार्टी ने उनकी मेहनत का फल दिया है. इसे भी पढ़ें- वादों के लिहाज से दिल्ली की 'आप' और बिहार की 'राजद' की राह पर यूपी की सपा