लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी मौजूद रहे. पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज देश में जो स्थिति है उसमें शांति परमावश्यक है. गांधी शांति यात्रा शांति का संदेश लेकर चली है.
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि दो दिन पहले यूपी में हम लोगों ने प्रवेश किया है. सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जिससे भय का वातावरण पैदा हुआ है. सीएए और एनआरसी की वजह से लोग आज आंदोलित हैं. केंद्र और बीजेपी की राज्यों की सरकार दमन की सरकारें चला रही है. सबसे ज़्यादा बदनामी यूपी की हो रही है.
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के मुख्य बिंदु
- देश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है.
- आज बात आर्थिक मुद्दों पर होना चाहिए थी, लेकिन सीएए और एनआरसी पर हो रही है.
- सरकार ने समाज को उलझा दिया है और असल मुद्दों से भटका दिया गया है.
- लखनऊ में ही गृहमंत्री ने कहा था डंके की चोट पर एक इंच नहीं हटेंगे, क्या गृहमंत्री को यह शोभा देता है.
- अगर कोई महिलाएं धरना दे रही है, तो उनके कम्बल उठाएं जा रहे हैं, आज देश मे शांति की जरूरत है.
अखिलेश यादव के भाषण के मुख्य बिंदु
- धरना दे रहे लोगों से पुलिस कंबल भी छीन ले गई, मै कहता हूं कि पुलिस कंबल तो वापस कर दे.
- अर्थव्यवस्था की पूरी ढपली बज गई है.
- गांधी के रास्ते से लोगों को भटकाया जा रहा है.
- गांधी जी ने शांति का रास्ता दिखाया था, यह सरकार लोगों में भय पैदा कर रही है.
- बोलने की आजादी केवल सरकार के पास है.
- संत, गुरु और योगी कभी झूठ नहीं बोल सकते.
- हमारे योगी सत्य छोड़कर सब कुछ बोलते हैं.
पूर्व सांसद शत्रुघन सिन्हा भी रहे प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद
सपा कार्यलय पहुंचे पूर्व सांसद शत्रुघन सिन्हा ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अखिलेश यादव करोड़ो युवाओं की जान है और यूपी के आने वाले मुख्यमंत्री के साथ देश के संभावित प्रधानमंत्री भी है.