ETV Bharat / state

मकर संक्रान्ति के बाद यूपी भ्रमण पर निकलेंगे अखिलेश व शिवपाल, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देंगे रफ्तार - समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव (Akhilesh yadav and Shivpal yadav) एक साथ प्रदेश भ्रमण पर निकलेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 4:23 PM IST

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी

लखनऊ : नए साल में मकर संक्रांति के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Akhilesh yadav and Shivpal yadav) के साथ प्रदेश के दौरे पर एक साथ निकलेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अखिलेश अपने चाचा के साथ जिलों के दौरे शुरू करेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण बचाओ अभियान को भी रफ्तार देंगे. दोनों एक साथ समाजवादी पार्टी के पुराने नेताओं को एकजुट करेंगे और जिलों में संगठन निर्माण से पहले सपाइयों में उत्साह भरने का काम करेंगे.


दरअसल, समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत के साथ आगामी कार्यक्रमों और चुनाव की तैयारियों को जिला स्तर तक ले जाकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करने की रणनीति तैयार की है. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Akhilesh yadav and Shivpal yadav) भी पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ आ चुके हैं और अपनी पार्टी का विलय भी कर चुके हैं. शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के कई जिलों में चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की रूपरेखा तैयार की है. उन्होंने इस बारे में अखिलेश यादव से भी विस्तार से चर्चा की है. इसके साथ ही अखिलेश यादव की 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने और आगामी 6 महीने में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर जिले-जिले के दौरे पर निकलने का पूरा मास्टर प्लान तैयार करने का काम किया है.



2022 के विधानसभा चुनाव से पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने सपा का साथ छोड़ दिया था, ऐसे लोगों को पार्टी में वापस लाने का काम शिवपाल सिंह यादव को दिया गया है और वह जिलों में जाकर इस काम को शुरू करने की पूरी प्लानिंग तैयार कर चुके हैं. पहले चरण में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव पूर्वांचल के जिलों में मकर संक्रांति के बाद अपनी चुनावी तैयारियों को रफ्तार देने का काम करेंगे. इसके बाद बुंदेलखंड पश्चिम और अवध के जिलों में दौरे करते हुए चुनाव अभियान को आगे बढ़ाएंगे, जिससे प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव से पहले पूरी तरह से चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा सके. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन तैयारियों का लाभ समाजवादी पार्टी को मिल सकेगा.



सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कर रहे हैं. इस अभियान को मकर संक्रांति के बाद और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. चाचा शिवपाल सिंह यादव चुनाव अभियान को तेज करने का काम करेंगे. समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेगी. हम समाजवादी लोग भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य शिकायतकर्ता को जान का खतरा

जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी

लखनऊ : नए साल में मकर संक्रांति के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Akhilesh yadav and Shivpal yadav) के साथ प्रदेश के दौरे पर एक साथ निकलेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अखिलेश अपने चाचा के साथ जिलों के दौरे शुरू करेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण बचाओ अभियान को भी रफ्तार देंगे. दोनों एक साथ समाजवादी पार्टी के पुराने नेताओं को एकजुट करेंगे और जिलों में संगठन निर्माण से पहले सपाइयों में उत्साह भरने का काम करेंगे.


दरअसल, समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत के साथ आगामी कार्यक्रमों और चुनाव की तैयारियों को जिला स्तर तक ले जाकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करने की रणनीति तैयार की है. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Akhilesh yadav and Shivpal yadav) भी पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ आ चुके हैं और अपनी पार्टी का विलय भी कर चुके हैं. शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के कई जिलों में चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की रूपरेखा तैयार की है. उन्होंने इस बारे में अखिलेश यादव से भी विस्तार से चर्चा की है. इसके साथ ही अखिलेश यादव की 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने और आगामी 6 महीने में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर जिले-जिले के दौरे पर निकलने का पूरा मास्टर प्लान तैयार करने का काम किया है.



2022 के विधानसभा चुनाव से पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने सपा का साथ छोड़ दिया था, ऐसे लोगों को पार्टी में वापस लाने का काम शिवपाल सिंह यादव को दिया गया है और वह जिलों में जाकर इस काम को शुरू करने की पूरी प्लानिंग तैयार कर चुके हैं. पहले चरण में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव पूर्वांचल के जिलों में मकर संक्रांति के बाद अपनी चुनावी तैयारियों को रफ्तार देने का काम करेंगे. इसके बाद बुंदेलखंड पश्चिम और अवध के जिलों में दौरे करते हुए चुनाव अभियान को आगे बढ़ाएंगे, जिससे प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव से पहले पूरी तरह से चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा सके. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन तैयारियों का लाभ समाजवादी पार्टी को मिल सकेगा.



सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कर रहे हैं. इस अभियान को मकर संक्रांति के बाद और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. चाचा शिवपाल सिंह यादव चुनाव अभियान को तेज करने का काम करेंगे. समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेगी. हम समाजवादी लोग भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य शिकायतकर्ता को जान का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.