ETV Bharat / state

मिलाद उन नबी का जश्न, ईदगाह पहुंचकर अखिलेश यादव ने दी मुबारकबाद - अखिलेश यादव

पैगंबर-ए-इस्लाम की पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी मंगलवार को देश भर में मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजनेताओं ने मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी. लखनऊ स्थित ईदगाह पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली से मुलाकात कर पर्व की बधाई दी.

अखिलेश यादव और मोहासिन रजा ने दी ईद मिलादुन्नबी की बधाई
अखिलेश यादव और मोहासिन रजा ने दी ईद मिलादुन्नबी की बधाई
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 6:57 PM IST

लखनऊ: पैगम्बर मोहम्मद साहब (Paigambar Muhammad) की आमद के जश्न में मंगलवार को बारह रबीउल अव्वल के मौके पर मिलाद उन नबी का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुसलमान भाइयों ने एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद पेश की. वहीं, ईदगाह पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा (Mohsin Raza) ने मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली से मुलाकात कर पर्व की बधाई दी. मौलाना ने भी देशवासियों को बधाई दी और पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर अमल करने की अपील की.

मुस्लिम धर्मगुरु और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि आज जरूरत है पैगम्बर-ए इस्लाम की शिक्षा जो अमन शांति और एकता का है, उसको फैलाने के साथ सभी को अमल करने की. दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब की आमद की खुशी में न केवल इस देश में बल्कि, पूरी दुनिया में बारह रबी उल अव्वल के मौके पर जश्न मनाया जा रहा है. मौलाना ने कहा कि अल्लाह के रसूल (पैगम्बर) की इस दुनिया में आमद लोगों की रहनुमाई के लिए और इंसानियत को बचाने के लिए है. पैगम्बर मोहम्मद साहब की तालीम के दर्स को देने के लिए हर साल आज के दिन हम लोग यहां जमा होते हैं.

ईद मिलादुन्नबी 2021 पर बोलते मुस्लिम धर्मगुरु.

इसे भी पढ़ें-बिन इजाजत जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने पर अड़ा मुस्लिम समुदाय, माहौल तनावपूर्ण




बारह रबी उल अव्वल के मौके पर हर वर्ष निकलने वाले जुलूस ए मदहे सहाबा और जुलूस ए मोहम्मदी को इस वर्ष कोरोना को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्थगित करने का फैसला लिया था. वहीं, मंगलवार को अमल करते हुए दोनों ही जुलूसों को राजधानी लखनऊ में नहीं निकाला गया. हालांकि, पुलिस प्रशासन की बारह रबी उल अव्वल के मौके पर पुराने लखनऊ में विशेष तैनाती दिखी और डीसीपी वेस्ट समेत कई अधिकरियों ने इलाकों का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें-ईद मिलादुन्नबी की धूम, शहर में गूंजा सरकार की आमद मरहबा

लखनऊ: पैगम्बर मोहम्मद साहब (Paigambar Muhammad) की आमद के जश्न में मंगलवार को बारह रबीउल अव्वल के मौके पर मिलाद उन नबी का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुसलमान भाइयों ने एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद पेश की. वहीं, ईदगाह पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा (Mohsin Raza) ने मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली से मुलाकात कर पर्व की बधाई दी. मौलाना ने भी देशवासियों को बधाई दी और पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर अमल करने की अपील की.

मुस्लिम धर्मगुरु और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि आज जरूरत है पैगम्बर-ए इस्लाम की शिक्षा जो अमन शांति और एकता का है, उसको फैलाने के साथ सभी को अमल करने की. दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब की आमद की खुशी में न केवल इस देश में बल्कि, पूरी दुनिया में बारह रबी उल अव्वल के मौके पर जश्न मनाया जा रहा है. मौलाना ने कहा कि अल्लाह के रसूल (पैगम्बर) की इस दुनिया में आमद लोगों की रहनुमाई के लिए और इंसानियत को बचाने के लिए है. पैगम्बर मोहम्मद साहब की तालीम के दर्स को देने के लिए हर साल आज के दिन हम लोग यहां जमा होते हैं.

ईद मिलादुन्नबी 2021 पर बोलते मुस्लिम धर्मगुरु.

इसे भी पढ़ें-बिन इजाजत जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने पर अड़ा मुस्लिम समुदाय, माहौल तनावपूर्ण




बारह रबी उल अव्वल के मौके पर हर वर्ष निकलने वाले जुलूस ए मदहे सहाबा और जुलूस ए मोहम्मदी को इस वर्ष कोरोना को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्थगित करने का फैसला लिया था. वहीं, मंगलवार को अमल करते हुए दोनों ही जुलूसों को राजधानी लखनऊ में नहीं निकाला गया. हालांकि, पुलिस प्रशासन की बारह रबी उल अव्वल के मौके पर पुराने लखनऊ में विशेष तैनाती दिखी और डीसीपी वेस्ट समेत कई अधिकरियों ने इलाकों का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें-ईद मिलादुन्नबी की धूम, शहर में गूंजा सरकार की आमद मरहबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.