लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव गैंगरेप कांड की पीड़िता के साथ हुए हादसे में हत्या की साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि जिस मामले की सीबीआई जांच कर रही है उसी मामले में जानलेवा हादसे को इत्तेफाक नहीं माना जा सकता.
जानिए अखिलेश यादव ने क्या कहा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप कांड मामले में पीड़िता और उसके परिजनों के साथ हुए हादसे पर बयान जारी किया है. रविवार की शाम उन्होंने एक रीट्वीट कर अपने को घटना से संबद्ध किया. जिसमें हाई प्रोफाइल केस में सीबीआई जांच और हादसे पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन देर शाम समाजवादी पार्टी की ओर से एक लिखित बयान जारी कर अखिलेश यादव की ओर से कहा गया कि यह मामला हत्या की आशंका से जुड़ा हुआ है.
ऐसे में इस हाई प्रोफाइल मामले को सामान्य हादसा मान लेने का मन नहीं करता है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जेल के अंदर भी मौत संभव है और सड़क पर भी लोगों को मारा जा सकता है. इस हमले में भारतीय जनता पार्टी का विधायक शामिल है. ऐसे में मामला पूरी तरह से संगीन है. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने अपने विधान परिषद सदस्य आनंद भदौरिया, सुनील सिंह यादव साजन और उदयवीर सिंह को ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों का हालचाल लेने के लिए भेजा था. घायलों के इलाज का पूरा खर्च समाजवादी पार्टी वहन करने को तैयार है.
जानिए कैसे हुआ हादसा
रेप कांड की पीड़िता रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने के लिए अपनी मौसी, चाची और वकील के साथ कार से जा रही थी. इसी दौरान ट्रक से कार का एक्सीडेंट हो गया और हादसे में चाची और मौसी की मौत हो गई. वहीं पीड़िता भी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.