ETV Bharat / state

अजीत सिंह हत्याकांडः शरीर में मिले गोलियों के 25 निशान, 21 हुई आरपार - लखनऊ पुलिस

राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई. रिपोर्ट के अनुसार अजीत सिंह के शरीर में 25 गोली लगने की पुष्टि हुई है.

पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह
पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:41 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठोरता चौराहे पर बुधवार रात 8 बजे गैंगवार की घटना में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के दौरान 35 राउंड गोली चलने की बात सामने आई थी. वहीं गुरुवार शाम मृतक अजीत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली. पीएम रिपोर्ट में 25 गोली लगने की पुष्टि हुई है. जिसमें 21 गोलियां आरपार हो गई थी.

चार गोली शरीर के अंदर ही पाई गई. इससे घटना की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है, क्योंकि राजधानी के कमिश्नरेट पुलिस कुल 25 राउंड गोली चलने की बात कह रही थी. जबकि, मृतक के शरीर में कुल 25 गोलियां लगी है. वहीं उसके साथी मोहर सिंह को भी गोली लगी है. घटना के समय कई गोलियां सड़क पर भी चली. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

21 गोली हुई शरीर के आरपार

बुधवार शाम पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गुण गैंगवार के दौरान मौत हो गई. गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर में 25 सुराग मिले हैं, जिनमें चार गोलियां शरीर के अंदर ही मिली है. जबकि 21 गोलियां शरीर को छेदकर पार निकल गई थी. पोस्टमार्टम के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई. मृतक के सिर के पास दाहिनी कनपटी से लगी गोली भी आरपार हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक के कंधे और जांघ के पास एक-एक गोलियां मिली हैं. वहीं पेट से दो गोलियां निकाली गई हैं.


दिन में मिली खून से सनी हुई दो बाइक

अजीत सिंह के हत्याकांड के बाद फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है. गुरुवार को अवध बस अड्डे के पास से खून से सनी हुई दो बाइक मिली. इन बाइकों की जांच में पता चला कि इन पर लगी नंबर प्लेट फर्जी थी. एक बाइक लखनऊ की बताई गई, तो दूसरी बाइक आजमगढ़ की. पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी हमलावरों के फोटो निकाल चुकी है.

जेल में बंद कुंटू और अखंड से पुलिस करेगी पूछताछ

अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह और अखंड प्रताप हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या में वांछित थे. इस मामले में 5 टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं. इसके अलावा एसटीएफ की टीम भी काम कर रही है. पुलिस की टीमें आजमगढ़ जेल में बंद इन दोनों ही कुख्यात अपराधियों से हत्या के संबंध में पूछताछ करेगी.


हत्या से पहले हुई थी सटीक मुखबिरी

पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के लिए सटीक मुखबिरी हुई थी. बताया जा रहा है कि हत्यारे पहले से ही लखनऊ में रुके हुए थे. जहां वे अजीत सिंह की रेकी कर रहे थे. इसी दौरान अजीत सिंह जब अपनी गाड़ी से कठौता चौराहे के पास पहुंचे तो वहां मौजूद हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठोरता चौराहे पर बुधवार रात 8 बजे गैंगवार की घटना में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के दौरान 35 राउंड गोली चलने की बात सामने आई थी. वहीं गुरुवार शाम मृतक अजीत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली. पीएम रिपोर्ट में 25 गोली लगने की पुष्टि हुई है. जिसमें 21 गोलियां आरपार हो गई थी.

चार गोली शरीर के अंदर ही पाई गई. इससे घटना की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है, क्योंकि राजधानी के कमिश्नरेट पुलिस कुल 25 राउंड गोली चलने की बात कह रही थी. जबकि, मृतक के शरीर में कुल 25 गोलियां लगी है. वहीं उसके साथी मोहर सिंह को भी गोली लगी है. घटना के समय कई गोलियां सड़क पर भी चली. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

21 गोली हुई शरीर के आरपार

बुधवार शाम पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गुण गैंगवार के दौरान मौत हो गई. गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर में 25 सुराग मिले हैं, जिनमें चार गोलियां शरीर के अंदर ही मिली है. जबकि 21 गोलियां शरीर को छेदकर पार निकल गई थी. पोस्टमार्टम के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई. मृतक के सिर के पास दाहिनी कनपटी से लगी गोली भी आरपार हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक के कंधे और जांघ के पास एक-एक गोलियां मिली हैं. वहीं पेट से दो गोलियां निकाली गई हैं.


दिन में मिली खून से सनी हुई दो बाइक

अजीत सिंह के हत्याकांड के बाद फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है. गुरुवार को अवध बस अड्डे के पास से खून से सनी हुई दो बाइक मिली. इन बाइकों की जांच में पता चला कि इन पर लगी नंबर प्लेट फर्जी थी. एक बाइक लखनऊ की बताई गई, तो दूसरी बाइक आजमगढ़ की. पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी हमलावरों के फोटो निकाल चुकी है.

जेल में बंद कुंटू और अखंड से पुलिस करेगी पूछताछ

अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह और अखंड प्रताप हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या में वांछित थे. इस मामले में 5 टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं. इसके अलावा एसटीएफ की टीम भी काम कर रही है. पुलिस की टीमें आजमगढ़ जेल में बंद इन दोनों ही कुख्यात अपराधियों से हत्या के संबंध में पूछताछ करेगी.


हत्या से पहले हुई थी सटीक मुखबिरी

पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के लिए सटीक मुखबिरी हुई थी. बताया जा रहा है कि हत्यारे पहले से ही लखनऊ में रुके हुए थे. जहां वे अजीत सिंह की रेकी कर रहे थे. इसी दौरान अजीत सिंह जब अपनी गाड़ी से कठौता चौराहे के पास पहुंचे तो वहां मौजूद हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.