लखनऊ : 6 जनवरी को कठौता चौराहे पर मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में शामिल तीन नामजद आरोपियों में गिरधारी विश्वकर्मा का भी नाम शामिल है. गिरधारी ने खुद को फंसता हुआ देखकर दिल्ली में नाटकीय अंदाज में अपनी गिरफ्तारी करा दी. वहीं लखनऊ पुलिस गिरधारी से पूछताछ के लिए प्रयासरत है, क्योंकि पूछताछ के बाद इस मामले को लेकर कई खुलासे हो सकते हैं.
गिरधारी को रिमांड के लिए पुलिस डालेगी अर्जी
अजीत सिंह हत्याकांड में शूटर गिरधारी विश्वकर्मा नामजद आरोपी है. पिछले दिनों गिरधारी ने दिल्ली पुलिस से खुद को गिरफ्तार करा दिया. वहीं इस मामले को लेकर लखनऊ पुलिस गिरधारी से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी. दूसरी तरफ बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद हत्यारोपी गिरधारी को पुलिस ने लखनऊ जेल दिया. वहीं अब विभूति खंड पुलिस गिरधारी से पूछताछ को लेकर रिमांड के लिए गुरूवार को कोर्ट में अर्जी डालेगी. पुलिस को उम्मीद है कि गिरधारी विश्वकर्मा से इस मामले में पूछताछ के बाद कई सारे राज खुल सकते हैं. आप को बता दें कि वाराणसी की तरफ से गिरधारी विश्वकर्मा पर पहले से ही 100000 का इनाम घोषित है.