लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से चलाए जा रहे न्याय पंचायत स्तरीय संगठन सृजन अभियान के तहत अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू लगातार मेहनत कर रहे हैं. तीन दिवसीय दौरे के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चन्दौली, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर और आजमगढ़ में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय बैठकों में शामिल होंगे.
मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी देंगे दस्तक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू 16 जनवरी को चन्दौली पहुंच रहे हैं. जहां वे ब्लॉक नियमताबाद के न्याय पंचायत पचोखर में न्याय पंचायत स्तरीय बैठक में शामिल होंगे. दोपहर को मिर्जापुर पहुंचकर जमालपुर की न्याय पंचायत स्तरीय बैठक करेंगे. इसके बाद शाम को वाराणसी पहुंचेंगे. जहां शाम को कुरुक्षेत्र कुण्ड अस्सी में आयोजित खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में शामिल होंगे. 17 जनवरी को अजय कुमार लल्लू वाराणसी के न्याय पंचायत करौना ब्लॉक अराजीलाइन में संगठन सृजन अभियान में शामिल होंगे. दोपहर को जयशंकर प्रसाद का बाड़ा, सराय गोवर्धन चेतगंज में आयोजित पार्टी के सभासद स्व. संजय सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.