लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ अभद्रता पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से सरकार क्यों डर रही है. पुलिस ने हमें रोका, उनके साथ बदतमीजी हुई, धक्कामुक्की हुई. क्या देश में सरकार से अनुमति लेकर किसी का दु:ख दर्द बांटना पड़ेगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब भाजपा सरकार को सूबे में बने रहने का अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे. संघर्ष करेंगे. सरकार को जवाब देना होगा. अहिंसात्मक आंदोलन करने वाले लोगों को जेल में बंद किया गया है. एसआर दारापुरी सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
आखिर हमसे क्यों डर रही है सरकार
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से सीओ ने गाड़ी रोकी है, कौन सा हम गुनाह करने जा रहे थे. प्रशासन ने शांति मार्च की अनुमति नहीं दी, हमने मार्च नहीं निकाला. हमसे आखिर डर क्या है. आखिर हमें क्यों रोका गया.
प्रियंका गांधी के साथ हुई घटना से हम शर्मिंदा हैं
उन्होंने कहा कि जिस इंदिरा गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दी हो, उनकी पोती के साथ यह दुर्व्यवहार किसी भी सभ्य सरकार के लिए उचित नहीं है. चलते हुए टू व्हीलर को गिराने की कोशिश की गई. प्रियंका गांधी के गले पर हाथ डाला गया. जनता इसका जवाब देगी. हम प्रदेश में शांति की अपील करते हैं. जो भी प्रियंका गांधी के साथ हुआ, उससे हम शर्मिंदा हैं.
हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया. यह कतई ठीक नहीं है. सीओ हजरतगंज ने प्रियंका गांधी के आवास पर जवानों के साथ बदतमीजी की. यह सुबह का मामला है. उन्होंने कहा कि आवास के सुरक्षा कर्मियों को धमकाया गया. हमने कानून का पालन किया. कोई उल्लंघन नहीं किया. हमें पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया.
ये भी पढ़ें: लखनऊ हिंसा के आरोपियों सदफ जाफर और एसआर दारापुरी से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी
सख्त कार्रवाई हो
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जिन्होंने प्रियंका गांधी के साथ अभद्रता की, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. केंद्रीय गृह मंत्री से हमारी मांग है कि कार्रवाई की जाए. प्रियंका गांधी सभी हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगी.