ETV Bharat / state

कैसे मने दीपावली त्योहार, जब युवाओं के पास नहीं रोजगार: अजय कुमार लल्लू - lallu targeted yogi

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा पर्व दीपावली करीब है, लेकिन लोगों की जेबों में पैसा नहीं होने के कारण वे इस त्योहार को हर्षोल्लास से नहीं मना पाएंगे. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार की रोजगार विरोधी, व्यापार विरोधी, किसान विरोधी और युवा विरोधी नीतियों से परेशान है.

ajay kumar lallu targeted yogi
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:30 PM IST

लखनऊ: यूपी कांग्रेस ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बढ़ती महंगाई, खत्म होते रोजगार, करोड़ों रुपये का किसानों का बकाया भुगतान, क्रय केंद्रों की कमी, तमाम अनियमितताओं, धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य से बेहद कम पर होने और पराली के नाम पर योगी सरकार के किसानों के उत्पीड़न से प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची है.

ajay kumar lallu targeted yogi
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
पैसे बहाए पर नहीं मिला रोजगार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, प्रदेश के नौजवान, किसान, बुनकर और असंगठित मजदूर रोजी-रोटी के लिए भटक रहे हैं. सरकार ने स्वयं उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दोगुनी होने की बात विधानसभा में स्वीकार की है. इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर प्रदेश की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई के अरबों रुपये पानी की तरह बहाकर दो बड़े आयोजन किए गए, लेकिन आज तक धरातल पर न तो कोई उद्योग लगा और न ही किसी को रोजगार मिला. विज्ञापन प्रेमी योगी सरकार ने सिर्फ कागजों पर एमओयू साइन कर उद्योगों की स्थापना और रोजगार सृजन का दिवास्वप्न दिखाया है.
साइकिल चलाकर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार बनने के बाद तीन बार बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. अधिभार लगाए गए, चार बार स्मार्ट मीटर बदले गए, इन सबका बोझ आम जनता की जेबों पर डाला गया. स्मार्ट मीटर के नाम पर प्राइवेट कंपनियों को लगातार फायदा पहुंचाया गया और जनता के पैसे की लूट की गई. मीटर रीडिंग और भार में कई गुना जम्पिंग होती रही. ऊर्जामंत्री लखनऊ की सड़कों पर साइकिल चलाकर इस भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.
कई गुना बढ़ चुके हैं बिजली के दाम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बिजली के दाम 500 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली का रेट 500 प्रतिशत तक, शहरी उपभोक्ताओं के बिजली का रेट 84 प्रतिशत और किसानों का बिजली का बिल 126 प्रतिशत तक बढ़ाया गया. खाद, डीजल, सिंचाई, उर्वरक, कीटनाशक आदि के दामों में भारी वृद्धि की गई. इससे किसान चौतरफा परेशान है. किसानों के धान की खरीदारी साजिशन नहीं की जा रही है. इससे किसान बिचैलियों के हाथों 900 से 950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अपना धान बेचने के लिए मजबूर है.
युवाओं के लिए खत्म हो रहे अवसर
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं और सरकारी भर्तियां सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने के कारण अटकी पड़ी हैं. आज ही यूपीएसएसएससी की बीडीओ की भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने कई वर्षों से नियुक्ति न मिलने पर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया. उनकी जायज मांगों को मानने के बजाय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

युवा हताश और निराश है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार में कोई भी भर्ती अदालतों के हस्तक्षेप के बिना संभव नहीं हो पा रही है. युवा हताश और निराश है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का हाल बेहाल है. उनके लिए प्रतिदिन की रोजी-रोटी के भी लाले पड़े हैं. योगी सरकार को उनके घरों में भी दीपक जलाने का प्रबन्ध करना चाहिए, तभी इस दीपोत्सव की सार्थकता सिद्ध हो सकती है.


आर्थिक संकट का सामना कर रही है जनता
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 14 लाख प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार मनरेगा मजदूरों सहित तमाम विभागों के कर्मचारियों का भुगतान भी नहीं कर पा रही है. मनरेगा मजदूरों के भुगतान न हो पाने की स्थिति में मनरेगा मजदूर कैसे दीपावली मनायेंगे? उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग कराह रहा है. दीपोत्सव हर्ष और उल्लास का त्योहार है, लेकिन प्रदेश की जनता योगी सरकार की रोजगार विरोधी, व्यापार विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी नीतियों के चलते इस त्योहार को मनाने में कठिन आर्थिक संकट का सामना कर रही है.

लखनऊ: यूपी कांग्रेस ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बढ़ती महंगाई, खत्म होते रोजगार, करोड़ों रुपये का किसानों का बकाया भुगतान, क्रय केंद्रों की कमी, तमाम अनियमितताओं, धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य से बेहद कम पर होने और पराली के नाम पर योगी सरकार के किसानों के उत्पीड़न से प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची है.

ajay kumar lallu targeted yogi
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
पैसे बहाए पर नहीं मिला रोजगार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, प्रदेश के नौजवान, किसान, बुनकर और असंगठित मजदूर रोजी-रोटी के लिए भटक रहे हैं. सरकार ने स्वयं उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दोगुनी होने की बात विधानसभा में स्वीकार की है. इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर प्रदेश की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई के अरबों रुपये पानी की तरह बहाकर दो बड़े आयोजन किए गए, लेकिन आज तक धरातल पर न तो कोई उद्योग लगा और न ही किसी को रोजगार मिला. विज्ञापन प्रेमी योगी सरकार ने सिर्फ कागजों पर एमओयू साइन कर उद्योगों की स्थापना और रोजगार सृजन का दिवास्वप्न दिखाया है.
साइकिल चलाकर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार बनने के बाद तीन बार बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. अधिभार लगाए गए, चार बार स्मार्ट मीटर बदले गए, इन सबका बोझ आम जनता की जेबों पर डाला गया. स्मार्ट मीटर के नाम पर प्राइवेट कंपनियों को लगातार फायदा पहुंचाया गया और जनता के पैसे की लूट की गई. मीटर रीडिंग और भार में कई गुना जम्पिंग होती रही. ऊर्जामंत्री लखनऊ की सड़कों पर साइकिल चलाकर इस भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.
कई गुना बढ़ चुके हैं बिजली के दाम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बिजली के दाम 500 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली का रेट 500 प्रतिशत तक, शहरी उपभोक्ताओं के बिजली का रेट 84 प्रतिशत और किसानों का बिजली का बिल 126 प्रतिशत तक बढ़ाया गया. खाद, डीजल, सिंचाई, उर्वरक, कीटनाशक आदि के दामों में भारी वृद्धि की गई. इससे किसान चौतरफा परेशान है. किसानों के धान की खरीदारी साजिशन नहीं की जा रही है. इससे किसान बिचैलियों के हाथों 900 से 950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अपना धान बेचने के लिए मजबूर है.
युवाओं के लिए खत्म हो रहे अवसर
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं और सरकारी भर्तियां सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने के कारण अटकी पड़ी हैं. आज ही यूपीएसएसएससी की बीडीओ की भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने कई वर्षों से नियुक्ति न मिलने पर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया. उनकी जायज मांगों को मानने के बजाय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

युवा हताश और निराश है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार में कोई भी भर्ती अदालतों के हस्तक्षेप के बिना संभव नहीं हो पा रही है. युवा हताश और निराश है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का हाल बेहाल है. उनके लिए प्रतिदिन की रोजी-रोटी के भी लाले पड़े हैं. योगी सरकार को उनके घरों में भी दीपक जलाने का प्रबन्ध करना चाहिए, तभी इस दीपोत्सव की सार्थकता सिद्ध हो सकती है.


आर्थिक संकट का सामना कर रही है जनता
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 14 लाख प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार मनरेगा मजदूरों सहित तमाम विभागों के कर्मचारियों का भुगतान भी नहीं कर पा रही है. मनरेगा मजदूरों के भुगतान न हो पाने की स्थिति में मनरेगा मजदूर कैसे दीपावली मनायेंगे? उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग कराह रहा है. दीपोत्सव हर्ष और उल्लास का त्योहार है, लेकिन प्रदेश की जनता योगी सरकार की रोजगार विरोधी, व्यापार विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी नीतियों के चलते इस त्योहार को मनाने में कठिन आर्थिक संकट का सामना कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.