ETV Bharat / state

प्रदेश में डेंगू बीमारी ले रही महामारी का विकराल रूप: अजय कुमार लल्लू - बलरामपुर

उत्तर प्रदेश में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते डेंगू के मामलों को रोकने में प्रदेश सरकार नाकाम साबित हो रही है.

अजय कुमार लल्लू.
अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 1:09 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में डेंगू बीमारी ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. सरकार की लापरवाही के चलते राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में हजारों लोग डेंगू की चपेट में हैं. लोग अस्पतालों में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार सिर्फ बयानबाजी बाजी कर रही है. डेंगू की रोकथाम और समुचित इलाज के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

'3 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी में आज नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं. प्रदेश का कोई ऐसा अस्पताल नहीं है, जहां डेंगू के मरीज न भर्ती हों. एक तरफ जहां कोरोना महामारी में आम जनता आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रही है. वहीं डेंगू की बीमारी ने उसे और तंग हाल बना दिया है. राजधानी में अभी तक 564 से अधिक डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच गई है. वहीं केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल अस्पताल और लोहिया अस्पताल में 3 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हैं.

कागजों में खानापूर्ति
अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि यदि डेंगू से बचाव के लिए सरकार ने पूरी तत्परता और गंभीरता से उपाय किए होते तो आज प्रदेश की जनता को अपनी जान जोखिम में डालने से बचाया जा सकता था. डेंगू से बचाव के लिए केवल कागजों में खानापूर्ति की जा रही है. शासन और प्रशासन डेंगू मच्छरों के लार्वा पनपने से रोकने, दवाइयों का छिड़काव व मलिन बस्तियों में मच्छरदानी आदि का वितरण किया गया होता तो इस बीमारी से कहीं हद तक बचा जा सकता था.

प्रदेश अध्यक्ष ने की बचाव की मांग
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि पूरे प्रदेश में जिला अधिकारियों को निर्देशित करें कि वह व्यापक पैमाने पर डेंगू से बचाव के लिए दवाइयों का छिड़काव फागिंग मच्छरदानी व दवाओं का वितरण कराया जाए. साथ ही डेंगू से पीड़ित लोगों को समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
इसे भी पढ़ें- जानिए कहां बिछाए गए गायों के लिए गद्दे

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में डेंगू बीमारी ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. सरकार की लापरवाही के चलते राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में हजारों लोग डेंगू की चपेट में हैं. लोग अस्पतालों में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार सिर्फ बयानबाजी बाजी कर रही है. डेंगू की रोकथाम और समुचित इलाज के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

'3 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी में आज नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं. प्रदेश का कोई ऐसा अस्पताल नहीं है, जहां डेंगू के मरीज न भर्ती हों. एक तरफ जहां कोरोना महामारी में आम जनता आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रही है. वहीं डेंगू की बीमारी ने उसे और तंग हाल बना दिया है. राजधानी में अभी तक 564 से अधिक डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच गई है. वहीं केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल अस्पताल और लोहिया अस्पताल में 3 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हैं.

कागजों में खानापूर्ति
अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि यदि डेंगू से बचाव के लिए सरकार ने पूरी तत्परता और गंभीरता से उपाय किए होते तो आज प्रदेश की जनता को अपनी जान जोखिम में डालने से बचाया जा सकता था. डेंगू से बचाव के लिए केवल कागजों में खानापूर्ति की जा रही है. शासन और प्रशासन डेंगू मच्छरों के लार्वा पनपने से रोकने, दवाइयों का छिड़काव व मलिन बस्तियों में मच्छरदानी आदि का वितरण किया गया होता तो इस बीमारी से कहीं हद तक बचा जा सकता था.

प्रदेश अध्यक्ष ने की बचाव की मांग
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि पूरे प्रदेश में जिला अधिकारियों को निर्देशित करें कि वह व्यापक पैमाने पर डेंगू से बचाव के लिए दवाइयों का छिड़काव फागिंग मच्छरदानी व दवाओं का वितरण कराया जाए. साथ ही डेंगू से पीड़ित लोगों को समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
इसे भी पढ़ें- जानिए कहां बिछाए गए गायों के लिए गद्दे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.