लखनऊः यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि गैंगवार, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, हत्या के बाद जहरीली शराब माफिया के सिंडिकेट ने प्रदेश को अपने शिकंजे में ले लिया है. कहा है कि योगीराज में पूरा प्रदेश अराजकता के दौर से गुजर रहा है. सुशासन और लाॅ एंड ऑर्डर महज किताबों और भाषणबाजी तक सीमित होकर रह गया है.
लल्लू ने कहा प्रदेश की बढ़ती अराजकता अपराधियों के मनबढ़ होने और सरकारी संरक्षण मिलने से प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. पूरी योगी सरकार जनता को राहत देने के बजाय अपनी अक्षमताओं को छिपाने के लिए फर्जी आंकड़ों की बाजीगरी करने में जुटी है.
मौतों का जिम्मेदार कौन
लल्लू ने पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब से विगत दिनों राजधानी के मोहनलालगंज सहित हरदोई, शाहजहांपुर, हाथरस, बागपत, मेरठ में दर्जनों मौतें हो चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में जहरीली शराब की बिक्री रोकने और जहरीली शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पूर्व में ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगाह किया था, लेकिन योगी सरकार की हठधर्मिता और प्रशासनिक लापरवाही से एक और बड़ी घटना हो गई. अब बुलन्दशहर में पांच लोगों की जहरीली शराब से दर्दनाक मौत हुई है और दर्जनों लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. आखिर इन मौतों के लिए जिम्मेदार कौन है? मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए.
मिशन शक्ति पर सवाल
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में रोजाना महिलाओं, बच्चियों के साथ कई-कई बलात्कार और हत्या की जघन्य घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. मुख्यमंत्री और टीम 11 रोज-रोज बैठकें करके सिर्फ फर्जी आंकड़े जुटाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होने कहा कि आखिरकार कब उत्तर प्रदेश की जनता को इस अराजकता से मुक्ति मिलेगी? कभी जनता से सपनों वाले वादे करके सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी का मिशन शक्ति क्या मंगल ग्रह पर चल रहा है? प्रदेश की जनता को सुरक्षा देने में भाजपा की योगी सरकार पूरी तरह नाकाम और अक्षम साबित हुई है.