ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास, प्रियंका के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार - ajay kumar lallu statement on up mission 2022

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पूर्व विधायकों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने महत्वपूर्ण सुझावों से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए सुझाव मांगे.

बैठक करते कांग्रेसी.
बैठक करते कांग्रेसी.
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:58 PM IST

लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पूर्व विधायकों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने महत्वपूर्ण सुझावों को अमलीजामा पहनाए जाने तथा समय-समय पर दिए गए सुझावों से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों के सहयोग, सुझाव और उनकी भागीदारी संगठन को मजबूती प्रदान करेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ उतरेगी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने में सफल होगी.

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पूर्व विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता की मदद की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ से उपलब्ध कराई गईं 1 हजार बसों को जब वह लेकर आगरा पहुंचे, तो पहले तो प्रदेश सरकार से लेने के लिए कहा और बाद में बसों को न लेकर उन्हें फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया. लगभग एक माह तक वह जेल में रहे.

उन्होंने पूर्व विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने पूरे प्रदेश में उनकी गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर उतरकर जो संघर्ष किया, वह आने वाले समय में युवाओं और सभी कांग्रेसजनों के लिए प्रेरणादायी होगा. उन्होंने ने कहा कि संगठन से तालमेल बनाकर आप लेागों के पूर्ण सहयोग से ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपनी खोई हुई ताकत को फिर से हासिल करेगी. आगामी 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ उतरेगी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायकों से राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने पूरे सहयोग के साथ सफल बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से पार्टी छात्रों और युवाओं के बीच अपनी पैठ को मजबूत कर सकती है और कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से वाकिफ कराने में सफल होगी.

लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पूर्व विधायकों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने महत्वपूर्ण सुझावों को अमलीजामा पहनाए जाने तथा समय-समय पर दिए गए सुझावों से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों के सहयोग, सुझाव और उनकी भागीदारी संगठन को मजबूती प्रदान करेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ उतरेगी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने में सफल होगी.

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पूर्व विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता की मदद की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ से उपलब्ध कराई गईं 1 हजार बसों को जब वह लेकर आगरा पहुंचे, तो पहले तो प्रदेश सरकार से लेने के लिए कहा और बाद में बसों को न लेकर उन्हें फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया. लगभग एक माह तक वह जेल में रहे.

उन्होंने पूर्व विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने पूरे प्रदेश में उनकी गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर उतरकर जो संघर्ष किया, वह आने वाले समय में युवाओं और सभी कांग्रेसजनों के लिए प्रेरणादायी होगा. उन्होंने ने कहा कि संगठन से तालमेल बनाकर आप लेागों के पूर्ण सहयोग से ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपनी खोई हुई ताकत को फिर से हासिल करेगी. आगामी 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ उतरेगी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायकों से राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने पूरे सहयोग के साथ सफल बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से पार्टी छात्रों और युवाओं के बीच अपनी पैठ को मजबूत कर सकती है और कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से वाकिफ कराने में सफल होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.