लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह सरकार की तरफ से दिए जाने की सिफारिश की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं.
सरकार हर महीने दे 5 हजार रुपये
सरकार को ऐसे में सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले वित्तविहीन शिक्षकों, सहायकों, सफाई कर्मचारियों, चपरासियों और अन्य कर्मचारियों की चिंता करनी चाहिए. समाज का यह वर्ग ऐसा है जो बेहद कम संसाधनों में जी रहा है. इस महामारी के बाद इनकी स्थिति और खराब होगी. इस वर्ग को जीविका चलाने के लिए 5 हजार रुपये हर महीने की आर्थिक सहायता तब तक उपलब्ध कराई जाए, जब तक हालात सामान्य न हो जाएं.