लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और इससे उत्तर प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. हालांकि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा जो नेता विधानसभा चुनाव न जीत पाए, लोकसभा चुनाव न जीत पाए ऐसे में उसमें कितनी ताकत है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
जितिन ने दिया पार्टी को धोखा
जितिन प्रसाद के भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जितिन पर विश्वासघाती होने का आरोप लगाया. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस पार्टी ने जितिन प्रसाद को सब कुछ दिया, सांसद बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया, उसी ने पार्टी के साथ दगा किया. ऐसे लोग भरोसे लायक नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्य के लिए कांग्रेस पार्टी ने जितिन प्रसाद को प्रभारी बनाकर भेजा था लेकिन, वहां पर भी पार्टी का बंटाधार हुआ. इससे उनके विश्वासघाती होने का अंदाजा लग जाता है.
2022 में जितिन के भाजपा के साथ होने पर कांग्रेस को कितना नुकसान होगा. इस सवाल पर सीधे तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान होने वाला नहीं है. जो नेता अपनी विधानसभा और लोकसभा में चुनाव न जीत पाता हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस पार्टी में गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा और भाजपा को इससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार मेहनत कर रही है और इसका नतीजा 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने की आबकारी मंत्री की बर्खास्तगी की मांग