लखनऊ: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ आकर कांग्रेसियों को संघर्ष का रास्ता दिखा दिया है. उत्साहित कांग्रेसी भी योगी सरकार के खिलाफ ताल ठोकने लगे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कहा प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने बिगुल फूंक दिया है.
- उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र और गांधी जंयती में विपक्ष के शामिल न होने पर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर की थी.
- सीएम की नाराजगी पर कांग्रेस नेता ने कहा कि गांधीजी के सिद्धांत सत्य, अहिंसा और न्याय थे, उनके इन सिद्धांतों पर योगी सरकार काम नहीं कर रही है.
- कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी एकजुटता और एकता पर काम नहीं कर रही है, वह सभी संप्रदायों और धर्म के लोगों का सम्मान नहीं करती.
- लल्लू ने कहा ढाई साल की सरकार हो गई है उत्तर प्रदेश में अब तक योगी सरकार ने क्या किया है इसका सरकार जवाब दे.
स्वामी चिन्मयानंद से सीएम अपना रिश्ता बतायें- लल्लू
- कांग्रेस नेता ने स्वामी चिन्मयानंद को बचाने और सुविधाएं मुहैया कराने का योगी सरकार पर आरोप लगाया है.
- लल्लू ने कहा शाहजहांपुर की बेटी दर-दर की ठोकर खा रही है. सरकार न्याय देने के बजाय उसे ही प्रताड़ित कर रही है.
- दुष्कर्म पीड़िता जेल में है और आरोपी एयरकंडीशनर कमरे में, योगी जी बतायें उनका चिन्मयानंद से रिश्ता नाता क्या है ?
- विशेष सत्र में नियम 56 के तहत में योगी सरकार ने कभी किसानों, कानून व्यवस्था पर कभी चर्चा नहीं की.
- बीजेपी सरकार में गोडसे का मंदिर बनाने और गांधीजी की मूर्ति तोड़ने का काम हुआ है.
- मुख्यमंत्री जी के पास सत्ता है और वह अहंकार में हैं, अहंकार का हमेशा नाश होता है.
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम सदन में भी लड़ेंगे और सड़क पर भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा अभी तो यह आंधी है, जिसका नाम प्रियंका गांधी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि याचना नहीं अब रण होगा संघर्ष बड़ा भीषण होगा.